Exclusive: उमंग सिंघार-जीतू पटवारी की ‘जय-वीरू’ जोड़ी, लेकिन ‘जय’ कौन? नेता प्रतिपक्ष का चौंकाने वाला जवाब; देखें वीडियो

मोहन यादव सरकार के 2 साल पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा हमला। जीतू पटवारी संग ‘जय-वीरू’ जुगलबंदी पर ऐसा जवाब जो चौंका देगा। Exclusive Video देखें।

Updated On 2026-01-09 22:54:00 IST

मध्य प्रदेश की राजनीति में सत्ता और विपक्ष- दोनों के लिए दो साल का अहम सफर पूरा हो चुका है। एक ओर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर चुकी है, तो दूसरी ओर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उमंग सिंघार भी इसी पड़ाव पर खड़े हैं। इन दो वर्षों में सरकार के फैसलों, नीतियों और कामकाज को लेकर जितने सवाल उठे हैं, उतनी ही कसौटी पर विपक्ष की भूमिका भी रही है।

आखिर बतौर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जनता की उम्मीदों पर कितने खरे उतरे? मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव के दो साल के कार्यकाल को वे किस नजरिए से देखते हैं?

ऐसे कई और भी अहम सवाल हैं, जिनके जवाब तलाशने के लिए हरिभूमि समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने गुरुवार, 8 जनवरी को भोपाल में उमंग सिंघार से ‘सार्थक संवाद’ के तहत लंबी और बेबाक चर्चा की। इस दौरान सिंघार ने मोहन यादव सरकार के दो साल के कार्यकाल पर तीखे प्रहार किए।

रोजगार, भ्रष्टाचार और मूलभूत सुविधाओं जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने साफ कहा कि जनता के बुनियादी सवालों के जवाब देने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। उनका आरोप है कि विकास के दावों के पीछे ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है, और इसी सच्चाई को सामने लाना विपक्ष की जिम्मेदारी है।

हालांकि, इस Exclusive इंटरव्यू की सबसे दिलचस्प कड़ी तब सामने आई, जब बात कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति और नेतृत्व की जुगलबंदी तक पहुंची। उमंग सिंघार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की केमिस्ट्री को लेकर पूछे गए सवाल ने बातचीत का रुख ही बदल दिया। सिंघार ने अपनी जोड़ी की तुलना हिंदी सिनेमा की चर्चित जोड़ी शोले के ‘जय-वीरू’ से कर दी।

लेकिन इसी जवाब से निकला एक बड़ा और चौंकाने वाला सवाल- इस ‘जय-वीरू’ वाली जोड़ी में जय कौन है? इस सवाल पर उमंग सिंघार ने जो जवाब दिया, वह न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि कांग्रेस की रणनीति और नेतृत्व को लेकर बड़े संकेत भी देता है।

आखिर जय कौन है? इस जुगलबंदी के असली मायने क्या हैं?

इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो- 

Full View

Tags:    

Similar News

भारती सिंह ने अपने दूसरे बेटे की झलक दिखाई: डिलीवरी के 2 दिन बाद पहली बार गोद में लेकर हुईं भावुक; देखें VIDEO