Video: धुरंधर के इस किरदार से भारतीय दर्शकों में क्यों है नाराजगी? देखिए डॉ. हिमांशु द्विवेदी का विश्लेषण
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में अर्जुन रामपाल द्वारा निभाए गए मेजर इकबाल के किरदार पर विवाद क्यों हो रहा है? जानिए पाकिस्तान से जुड़े इस किरदार को लेकर भारतीय दर्शकों की नाराजगी की पूरी वजह और INH-हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी का विश्लेषण।
आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में अर्जुन रामपाल द्वारा निभाए गए मेजर इकबाल के किरदार पर विवाद क्यों हो रहा है?
Major Iqbal character in Dhurandhar movie: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज़ हुए तीन हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म और इसके किरदारों की चर्चा अब भी थमी नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखने के साथ-साथ फिल्म का एक किरदार दर्शकों के बीच खास तौर पर बहस का विषय बन गया है। यह किरदार है मेजर इकबाल का, जिसे अर्जुन रामपाल ने निभाया है।
मेजर इकबाल को भले ही फिल्म में सीमित स्क्रीन टाइम मिला हो, लेकिन उसकी मौजूदगी हर सीन में असर छोड़ती है। जैसे ही यह किरदार पर्दे पर आता है, कई भारतीय दर्शकों के मन में नाराजगी और घृणा का भाव पैदा हो जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मेजर इकबाल पूरी तरह काल्पनिक नहीं लगता, बल्कि वह उन आतंकी चेहरों की याद दिलाता है, जिन्होंने वर्षों तक भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में दहशत फैलाई।
यही कारण है कि इस किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आखिर यह किरदार किन वास्तविक घटनाओं और विचारधाराओं से प्रेरित है, और इसे फिल्म में इस तरह क्यों दिखाया गया, इसका विस्तृत और गहराई से विश्लेषण INH और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने अपने वीडियो में किया है।
देखिए विश्लेषण का पूरा वीडियो