सड़कों पर उतरे कांग्रेसी: अंबिकापुर भाजपा कार्यालय का किया घेराव, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझटकी

कांग्रेसियों ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट खारिज होने के बाद भाजपा कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई।

Updated On 2025-12-18 16:32:00 IST

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट खारिज होने के बाद कांग्रेसियों ने अंबिकापुर बीजेपी मुख्यालय का घेराव किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई।

हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की, लेकिन प्रदर्शनकारी उन्हें तोड़कर बीजेपी दफ्तर की ओर बढ़ने की कोशिश करते रहे। बीजेपी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, वाटर कैनन वाहन भी मौके पर मौजूद हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के इशारे पर ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में गलत और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की।

एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
चार्जशीट खारिज होने के बावजूद सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस के प्रदर्शन के जवाब में बीजेपी ने शहर के घड़ी चौक पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि जब भी कांग्रेस पर आरोप लगते हैं, वह विक्टिम कार्ड खेलकर अपने नेताओं को बचाने की कोशिश करती है।



Tags:    

Similar News