MP Weather Update: सर्द हवा से कांपा मध्यप्रदेश, ग्वालियर-चंबल में कोल्ड डे, 15 जिलों में घना कोहरा का अलर्ट
उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते मध्यप्रदेश एक बार फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।
MP Weather Update
MP Weather Update: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते मध्यप्रदेश एक बार फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही, जिससे दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, ऐसा ही मौसम शनिवार को भी बना रहेगा। सुबह के समय प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर दिशा से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ठंड और तेज हो गई है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है। यहां रातें काफी ठंडी हो गई हैं, जबकि ग्वालियर-चंबल अंचल में दिन और रात दोनों समय ठिठुरन बनी हुई है। इसी वजह से अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट आई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिनों तक ठंड का यही दौर जारी रह सकता है।
शनिवार सुबह ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घना कोहरा दर्ज किया गया। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, रायसेन, शाजापुर और विदिशा सहित कई अन्य जिलों में भी कोहरे का असर देखने को मिला।
तापमान की बात करें तो गुरुवार-शुक्रवार की रात छतरपुर जिले का खजुराहो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दतिया में 3.9 डिग्री, शिवपुरी में 4 डिग्री, राजगढ़ में 5 डिग्री, पचमढ़ी में 5.8 डिग्री और मंडला में 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 8 डिग्री, इंदौर में 9.4 डिग्री, उज्जैन में 8.3 डिग्री और जबलपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।