Bhopal News in Brief, 2 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 2 December: भोपाल में सोमवार (2 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Updated On 2024-12-02 08:01:00 IST
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।

Bhopal News in Brief, 1 December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की जरूरी खबरें; Bhopal Today Live 

भोपाल में 30 से अधिक इलाकों में गुल रहेगी बिजली 
एमपी की राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में सोमवार को बिजली गुल रहेगी। इन क्षेत्रों में निर्माण कार्यों और रखरखाव कार्यों के चलते शटडाउन किया जा रहा है। शक्ति नगर, साकेत नगर, अलकापुरी, रेलवे कॉलोनी और निकटतम क्षेत्र में सुबह 6 से सुबह 07 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। एमपीईबी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, जैन मंदिर, आरिफ बेग डीपी और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक लाइनट की गुल रहेगी। 

इन क्षेत्रों में भी गुल  रहेगी बिजली 
औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। जीआरपी कॉलोनी, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स, रिलायंस टेलीकॉम, 61/2 नंबर स्टॉप, शंकर नगर, बीडीए कॉम्प्लेक्स, 7 नंबर। महादेव टॉवर और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे, अर्जुन नगर, दुर्गा नगर, जीवन मोटर, चिनार कॉम्प्लेक्स और निकटतम क्षेत्र दोपहर साढ़े 12 बजे से दोपहर डेढ़ बजे बिजली गुल रहेगी। अंबर कॉम्प्लेक्स और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक बिजली रहेगी।

इज्तिमा: रेलवे ने बढ़ाए दो ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच 
एमपी की राजधानी भोपाल में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक चल रहे इज्तिमा के लिए रेलवे ने भी इंतजाम किए हैं। भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस और राजस्थान जाने वाले लोगों के लिए भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में एक-एक कोच बढ़ाया गया है। 2 दिसंबर को भोपाल स्टेशन पर 4 टिकट काउंटर भी बढ़ाने का फैसला लिया है। 2 टिकट काउंटर 6 नंबर प्लेटफार्म स्थित पंडाल में और दो काउंटर और बढ़ाएं जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  News in Brief, 2 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

बीयू में परीक्षा फॉर्म जमा करने की आज आखिरी तारीख
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) से संबंद्ध कॉलेजों में पीजी प्रथम और थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म जमा करने की सोमवार को आखिरी तारीख  है। इस तारीख तक यदि विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करते हैं तो उन्हें 300 रुपए लेट फीस के रूप में देनी पड़ेगी। इसी के साथ बीयू ने पीजी थर्ड सेमेस्टर का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। एमए, एमकॉम, एमएससी, एमए होमसाइंस की परीक्षाएं अलग-अलग तारीक्षा में 10 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। एमएससी थर्ड सेमेस्टर होम साइंस की परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेंगी।

कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति
भोपाल के रायसेन रोड गोविंदपुरा स्थित हरीराम बाग निवासी कन्हैयासिंह, ओमप्रकाश व परिजनों ने कलेक्टर को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु मांगी है। जमीन विवाद मामले में एक बिल्डर पर धमकाने का आरोप लगा रहे हैं। कलेक्टर को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्रर व थाने में भी आवेदन दिए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने लिखा कि जमीन पर कब्जे की कोशिश ये निजाद दिलाएं या फिर इच्छामृत्यु की अनुमति दें।

गोवा की फ्लाइट से आए 165 पैसेंजर, भोपाल से 174 रवाना
भोपाल के राजभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए एक बार फिर डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो गई है। 1 दिसंबर को गोवा से दोपहर 1 बजे रवाना होकर पहली फ्लाइट दोपहर 2:50 पर भोपाल पहुंची। फ्लाइट से 165 यात्री गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट से भोपाल पहुंचे। इसी प्रकार भोपाल से गोवा डाबोलिम एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों की संख्या पहले दिन 174 दर्ज की गई। फ्लाइट संख्या 6ई 367 भोपाल से दोपहर 3:30 पर प्रस्थान कर गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर शाम 5:10 बजे पहुंची। गोवा की डायरेक्ट उड़ान को मिलाकर भोपाल से प्रतिदिन 12 शहरों के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी उपलब्ध रहेगी।  

खाना खाते समय कुर्सी से गिरने पर शिक्षक की मौत
भोपाल में शिक्षक की कुर्सी से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। जानकारी के मुताबिक, डॉ. पुष्पराज सिंह चौहान 42 साल, संजीव नगर कॉलोनी में रहते थे। वे एयरपोर्ट रोड स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक थे। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे स्टाफ के साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इस दौरान कुर्सी से अचानक नीचे गिर पड़े। साथी शिक्षक और स्टाफ के लोग उन्हें तत्काल हमीदिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

Similar News