Minister relatives terror: दमोह में मंत्री के रिश्तेदार से परेशान युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, भोपाल में दंपती की पिटाई
Minister relatives terror in MP: दमोह में मंत्री लखन पटेल के आवास के सामाने आत्मदाह की कोशिश, भोपाल में मंत्री नरेंद्र पटेल के बेटे ने दंपती को पीटा
Minister relatives terror in MP: मध्य प्रदेश में मंत्रियों के रिश्तेदारों का अतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। भोपाल में स्वास्थ्य राज्यमंत्री के बेटे ने जहां बीच सड़क पर रेस्टोरेंट संचालक व उसकी पत्नी से मारपीट की है। वहीं दमोह में राज्यमंत्री लखन पटेल के रिश्तेदार से परेशान एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की है। यह दोनों मामले प्रदेश भर की सुर्खियो में हैं, लेकिन कार्रवाई को लेकर पुलिस बेबस है।
राज्यमंत्री लखन पटेल के बंगले के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाले लखन गड़रिया ने बताया कि राज्यमंत्री के रिश्तेदार ने एप के जरिए 66 हजार रुपए लिए थे, लेकिन वापस नहीं लौटाए। रुपए मांगने पर डराया धमकाया जा रहा है।
मोहन यादव सरकार के एक मंत्री के परिवार के सदस्यों ने आतंक मचा रखा है। आज के समाचार पत्र उनके आतंक को बयॉं कर रहे है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 31, 2024
पीड़ितों की सुनवाई के बजाएँ मंत्री जी थाने में आए और 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
मुख्यमंत्री जी स्वयं गृहमंत्री हैं और ये अराजकता उनकी विफलता का आईना… pic.twitter.com/PoeCTg0AfA