MP weather update: MP के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल
मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से अगले दो दिन तक बारिश और ठंड दोनों का डबल असर देखने को मिलेगा।
Weather Update
MP weather update: मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से अगले दो दिन तक बारिश और ठंड दोनों का डबल असर देखने को मिलेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम और जबलपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
कहाँ होगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार तक प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में आंधी, गरज-चमक और बारिश का दौर चल सकता है। रविवार को जहां धूप खिली रही, वहीं अब आसमान फिर से बादलों से ढकने वाला है।
भोपाल में रविवार को दिन का तापमान 31.1°C, इंदौर में 30.1°C, जबकि ग्वालियर और उज्जैन में लगभग 30°C दर्ज किया गया। दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी भी देखी गई।
4 नवंबर की रात से ठंडी हवाओं का आगमन
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, 4 नवंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। इसका असर 48 घंटे बाद मध्यप्रदेश तक पहुंचेगा।
इससे प्रदेश में ठंडी उत्तरी हवाएं चलेंगी और दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। यानी, बारिश के बाद ठंड का आगाज़ तय है।
अक्टूबर में रिकॉर्ड बारिश, नवंबर में बढ़ेगी ठंड
इस साल अक्टूबर महीने ने बारिश के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। औसतन जहां 1.3 इंच बारिश होती है, वहीं इस बार 2.8 इंच बारिश दर्ज की गई यानी 121% ज्यादा। भोपाल में तो 30 अक्टूबर को दिन का तापमान सिर्फ 24°C रहा, जो पिछले 25 सालों में अक्टूबर का सबसे ठंडा दिन रहा।