MP News Live Today 7 August 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की गुरुवार (7 अगस्त) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम व अन्य खबरों पर नजर।
मध्य प्रदेश की शनिवार (30 अगस्त) की बड़ी खबरें।
MP News Live Today 7 August 2025: मध्य प्रदेश में गुरुवार (7 अगस्त) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 7 August 2025 ताज़ा अपडेट्स
शिव शंकर मिश्र बने महर्षि पाणिनी संस्कृत विवि के कुलगुरू
भोपाल: महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के नए कुलगुरू प्रो. शिव शंकर मिश्र बनाए गए हैं। वह अभी श्री लाल बहादुर शास्त्रीय राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली में विभागाध्यक्ष हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को नियुक्ति आदेश जारी किया। बताया कि प्रो मिश्र अगले 4 वर्ष कुलगुरू के तौर पर सेवाएं देंगे।
भोपाल में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 5.84 ग्राम स्मैक बरामद
भोपाल के नेहरू नगर क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ने एक ड्रग्स तस्कर आदित्य नामदेव उर्फ आदिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5.84 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आदिल स्मैक की डिलीवरी के लिए क्षेत्र में मौजूद था। जांच में पता चला कि वह डिलीवरी बॉय की आड़ में ड्रग्स तस्करी करता था। आरोपी पर भोपाल के कई थानों में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ कर रही है। एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।
स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर के नवाचारों को महाराष्ट्र में भी दोहराया जाएगा: पंकजा मुंडे
इंदौर: महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने इंदौर के कचरा प्रबंधन मॉडल की सराहना की है और कहा है कि वह देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्वच्छता के लिए किए गए नवाचारों को अपने राज्य में भी दोहराएंगी। देश के सबसे स्वच्छ शहर के कचरा प्रबंधन मॉडल को समझने के लिए मुंडे महाराष्ट्र सरकार की एक टीम के साथ बुधवार को इंदौर में थीं।
गणेश उत्सव: पंडालों में बिजली कनेक्शन अनिवार्य, गाइडलाइन जारी
भोपाल में गणेश उत्सव 2025 के लिए मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL) ने झांकी और पंडालों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:अस्थायी कनेक्शन अनिवार्य: गणेश उत्सव के दौरान झांकी और पंडालों के लिए बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेना जरूरी है। यह कनेक्शन घरेलू दरों पर उपलब्ध होगा।
- ऑनलाइन आवेदन: अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन MPMKVVCL की वेबसाइट portal.mpcz.in पर ऑनलाइन करना होगा। वैकल्पिक रूप से, निकटतम जोन कार्यालय या वितरण केंद्र में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा किया जा सकता है।
- लाइसेंसी ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट: आवेदन के साथ लाइसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट संलग्न करना अनिवार्य है। वायरिंग भी केवल लाइसेंसधारी ठेकेदार से ही करवानी होगी।
- एडवांस राशि और रसीद: कनेक्शन के लिए निर्धारित राशि एडवांस में जमा करानी होगी, और रसीद प्राप्त करनी होगी। इस रसीद की कॉपी पंडाल में प्रदर्शित करना अनिवार्य है।
- सुरक्षा और वैधानिक कार्रवाई: बिजली सज्जा में सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है। अनधिकृत बिजली उपयोग पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उपयोगकर्ता और संबंधित ठेकेदार दोनों शामिल होंगे
भोपाल: प्रॉपर्टी टैक्स पर 6% छूट, 31 अगस्त तक राहत
भोपाल में 31 अगस्त 2025 तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर 6% छूट की सुविधा उपलब्ध है। भोपाल नगर निगम (BMC) टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय कर रहा है, जिसमें वार्डों में मुनादी, नए शहर में टैक्स जमा करने के लिए कैंप, और कम कलेक्शन वाले वार्डों की समीक्षा शामिल है। शहर में कुल 5.53 लाख संपत्ति करदाता और 2.72 लाख जलकर दाता हैं।
टैक्स समय पर जमा करने से न केवल छूट का लाभ मिलता है, बल्कि देरी होने पर 1 जनवरी से 3% प्रतिमाह अधिभार और 1 अप्रैल से 15% तक अधिभार लग सकता है। BMC की वेबसाइट या जोनल कार्यालयों के माध्यम से ऑनलाइन/ऑफलाइन भुगतान किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश: बारिश थमी, गर्मी ने बढ़ाई परेशानी
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम सा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिन कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय नहीं है। इसलिए तेज बारिश की उम्मीद कम है। बारिश न होने से राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत ज्यादातर जिलों में गर्मी परेशान करने लगी है। गुरुवार को एमपी के ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार रहने की संभावना है।
लाडली बहना योजना: सीएम मोहन यादव आज जारी करेंगे 27वीं किस्त
मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज, 7 अगस्त को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। सीएम मोहन यादव यह राशि राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर करेंगे। लाड़ली बहनों को इस बार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 250 रुपए शगुन के तौर पर अतिरिक्त दिए जाएंगे। लाडली बहना योजना के तहत इस बार उनके खाते में 1250 रुपये की बजाय 1500 रुपये आएंगे। सीएम ने अगले माह से 1500 रुपए देने का ही निर्णय लिया है।