भोपाल: प्रॉपर्टी टैक्स पर 6% छूट, 31 अगस्त तक राहत
भोपाल: प्रॉपर्टी टैक्स पर 6% छूट, 31 अगस्त तक राहत
भोपाल में 31 अगस्त 2025 तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर 6% छूट की सुविधा उपलब्ध है। भोपाल नगर निगम (BMC) टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय कर रहा है, जिसमें वार्डों में मुनादी, नए शहर में टैक्स जमा करने के लिए कैंप, और कम कलेक्शन वाले वार्डों की समीक्षा शामिल है। शहर में कुल 5.53 लाख संपत्ति करदाता और 2.72 लाख जलकर दाता हैं।
टैक्स समय पर जमा करने से न केवल छूट का लाभ मिलता है, बल्कि देरी होने पर 1 जनवरी से 3% प्रतिमाह अधिभार और 1 अप्रैल से 15% तक अधिभार लग सकता है। BMC की वेबसाइट या जोनल कार्यालयों के माध्यम से ऑनलाइन/ऑफलाइन भुगतान किया जा सकता है।
Update: 2025-08-07 03:47 GMT