MP News Live Today 12 July 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की शनिवार (12 जुलाई) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम व अन्य खबरों पर नजर।
MP News Live Today 12 July 2025
MP News Live Today 12 July 2025: मध्य प्रदेश में शनिवार (12 जुलाई) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 12 July 2025 ताज़ा अपडेट्स
दमोह: कार से कुचलकर युवक की हत्या, हिंदू संगठनों में आक्रोश
मध्य प्रदेश के दमोह में शुक्रवार रात युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी कार (MP20 CF 4322) जब्त कर ली, लेकिन वह फरार हो गया। मृतक की पहचान राकेश रैकवार (40) के रूप में की गई है। बताया वह मंदिर के सामने मीट बिक्री का विरोध कर रहा था।
सीधी: पुल के गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत
सीधी जिले के कुचवाही गाँव में निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास बने गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने लापरवाही का आरोप लगाया है। X पर तस्वीरें शेयर लिखा-पुल के पास न कोई सुरक्षा घेरा था और न ही चेतावनी बोर्ड। यह घटना उन तमाम वादों, भूमिपूजन और नारों पर करारा तमाचा है, जो भाजपा द्वारा झूठे विकास के नाम पर गढ़े गए हैं
कूनो नेशनल पार्क: मादा चीता नाभ की मौत
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में शनिवार, 12 जुलाई को मादा चीता नाभा की मौत हो गई। शुक्रवार को वह पार्क के एक कोने में घायल मिली थी। कर्मचारियों ने अलग बाड़े में शिफ्ट कर इलाज शुरू कराया, लेकिन बचा नहीं सके। बताया कि उसके शरीर पर गहरे घाव और खरोंच के निशान थे।
लाड़ली बहनों को आज मिलेगी 26वीं किस्त
मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन के ग्राम पंचायत नलवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। इस बार प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 1250 रुपए की निर्धारित राशि के साथ-साथ रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपए का अतिरिक्त शगुन भी भेजा जाएगा। कुल 1500 रुपये की राशि बहनों के खातों में जमा होगी।
वल्लभ भवन का रेनोवेशन कराएगी सरकार
राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग का रेनोवेशन इसी माह से शुरू हो जाएगा। शुरुआत पांचवें माले से होगी। जहां नई बिल्डिंग बनने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम सचिवालय के अफसर व स्टाफ बैठते रहे हैं। इसके बाद चौथे, तीसरे, दूसरे, पहले और फिर ग्राउंड फ्लोर का रेनोवेशन किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार शुक्ल ने 19 विभागों के अफसरों के साथ को-आर्डिनेशन कर काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
सीएम डॉ यादव बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मोहन यादव ने सपत्नीक सावन मास के दूसरे दिन श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती दर्शन किए। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी ने भी पूजा-अर्चना की। भस्मारती के बाद उन्होंने गर्भगृह में विशेष पूजा की और महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रदेश की भावनात्मक और आध्यात्मिक एकता का संदेश भी दिया। सीएम कालिदास अकादमी में निषाद सम्मेलन और फिर नलवा में लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे।
एमपी का मौसम
मध्यप्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। चित्रकूट में दो दिनों से हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। रामघाट, भरतघाट सहित सभी प्रमुख घाट जलमग्न हो गए हैं। सिवनी, छतरपुर, उमरिया, सतना, कटनी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को छतरपुर, दमोह, सागर, कटनी, जबलपुर, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर- मालवा, राजगढ़, देवास, शाजापुर, विदिशा, सीहोर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बारिश का अलर्ट जारी किया है।