MP Weather: एमपी में फिर बारिश का अलर्ट, इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग ने 1 अगस्त को श्योपुर, मुरैना, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश और येलो अलर्ट की चेतावनी दी है।

Updated On 2025-08-01 12:03:00 IST

एमपी के इन जिलों में फिर बारिश का अलर्ट।

MP Weather: मध्यप्रदेश में इस बार मानसून पूरे जोश में नजर आ रहा है। जहां एक ओर भारी बारिश का दौर कुछ हद तक थम गया है, वहीं कई जिलों में अब भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना हुआ है। शुक्रवार को भोपाल, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, जबलपुर, मंडला, रीवा, सीहोर और देवास जैसे कई जिलों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है।

तापमान में गिरावट
बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। भोपाल में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री, इंदौर में 31.4 डिग्री, उज्जैन में 31.5 डिग्री और जबलपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज हुआ, जिससे वहां का मौसम एकदम ठंडा हो गया।

इस मानसूनी सीजन में अब तक प्रदेश में औसतन 27.7 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का अनुमान 17.2 इंच था। यानी कि राज्य में 10 इंच से अधिक अतिरिक्त बारिश हो चुकी है। ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़ जैसे जिलों में तो सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है और कई जिलों में 80% से ज्यादा बारिश हो चुकी है। गुरुवार को इंदरगढ़ में सबसे ज्यादा 119 मिमी, दतिया में 101.7 मिमी, देवेंद्रनगर में 84.2 मिमी और ब्यावरा में 76.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

येलो अलर्ट जारी
अब फिर से अलर्ट जारी हो गया है! मौसम विभाग ने 1 अगस्त को श्योपुर, मुरैना, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश और येलो अलर्ट की चेतावनी दी है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अभी भी सक्रिय है और आने वाले कुछ दिन मध्यम से भारी बारिश का असर जारी रहेगा। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि सड़क पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें, ताकि कोई भी अनहोनी से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News