MP में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड: भोपाल में शीतलहर, इंदौर–उज्जैन में कोल्ड डे, पारा लुढ़का 4 डिग्री तक
राजधानी भोपाल में पिछले तीन दिनों से शीतलहर चल रही है, जबकि इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के कई शहरों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है
MP Weather News
मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। राज्यभर में ठंड लगातार बढ़ रही है और कई शहरों में हालात सामान्य से ज्यादा खराब हैं। राजधानी भोपाल में पिछले तीन दिनों से शीतलहर चल रही है, जबकि इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के कई शहरों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा का कहना है कि सोमवार को इंदौर, शाजापुर, धार और नरसिंहपुर में कोल्ड डे तो वहीं भोपाल में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है। रविवार को भोपाल और शहडोल में शीतलहर चली, जबकि शाजापुर, नरसिंहपुर और बैतूल में दिनभर धूप कमजोर रही और कोल्ड डे की स्थिति बनी रही।
शनिवार और रविवार की रात के बीच भोपाल का तापमान गिरकर 7°C पहुंच गया। इंदौर और ग्वालियर में 8.4°C, जबकि जबलपुर में पारा 8.6°C दर्ज किया गया। शहडोल के कल्याणपुर में लगातार दूसरे दिन 4.3°C, जो प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान रहा।
राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में ठंड का असर और तीव्र रहा, जहां तापमान 5.4°C दर्ज किया गया। वहीं उमरिया 6.1°C, राजगढ़ 6.6°C, रीवा 6.8°C, मलाजखंड 7.1°C, मंडला 7.4°C और खजुराहो में 7.8°C रहा। नौगांव, नरसिंहपुर और शिवपुरी में तापमान 8°C, जबकि सतना 9.3°C और सीधी, दमोह व श्योपुर में 9.4°C दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हाल ही में बर्फबारी और बारिश हुई है। वहीं से चलकर आने वाली उत्तर की ठंडी हवाएँ पिछले तीन दिनों से एमपी की ठंड बढ़ा रही हैं।
ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल और सागर संभाग में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर है। उत्तर से सीधा हवा का रुख इन्हीं हिस्सों की ओर है, जिसके कारण यहां दिन और रात दोनों बेहद ठंडे बने हुए हैं।