MP Accident News: मंडला में सरिया से भरा ट्रक पलटा, 3 की मौत
मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बेकाबू वाहनों के कारण आए दिन जानलेवा हादसे सामने आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बेकाबू वाहनों के कारण आए दिन जानलेवा हादसे सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला मंडला जिले का है, जहां नेशनल हाईवे 30 पर सरिया से लदा अनियंत्रित ट्रक पलट गया। देर रात करीब 1 बजे हुए इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, अहमदपुर चौराहा (अंजनिया चौकी क्षेत्र) पर एक मटर से भरा खराब ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान रायपुर से जबलपुर जा रहा सरिया लोडेड ट्रक तेज रफ्तार में आया और खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गया। ट्रक पलटने के बाद पास में मौजूद पिकअप वाहन और ढाबा भी इसकी चपेट में आ गए।
हादसा इतना भयानक था कि ढाबा संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सरिया ट्रक में सवार एक बालक और पिकअप वाहन के एक हेल्पर के शव को रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना के बाद सरिया ले जा रहा ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि हादसे में शामिल ट्रक राजगढ़ का है जबकि पिकअप वाहन जबलपुर पंजीकृत बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।
मृतकों की पहचान
शीतल गुप्ता, निवासी अंजनिया
ट्रक में सवार बालक – पहचान नहीं हो सकी