Weather update: रायसेन से सतना-रीवा तक बारिश का अलर्ट; 12 जुलाई तक ऐसा ही रहेगा मौसम

MP Weather update: मध्यप्रदेश में आज का मौसम ( बुधवार, 9 जुलाई) को कैसा रहेगा? किन जिलों में कितनी बारिश होगी, सूबे में अब तक कितनी बारिश हो चुकी है, कहां जलभराव है, नदियां किन-किन जिलों में उफान पर हैं, आगे कब तक बारिश होती रहेगी नहीं? एक क्लिक में मिलेगी मौसम की पूरी जानकारी।

Updated On 2025-07-12 09:45:00 IST

Madhya Pradesh today weather update

MP Weather update: मध्यप्रदेश में आज का मौसम ( बुधवार, 9 जुलाई) को कैसा रहेगा? सूबे में मानसून जमकर बरस रहा है। अब तक 14 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य से 74% ज्यादा है। भारी बरसात से मंडला, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रास्ते बंद हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को रायसेन, विदिशा, सतना, रीवा सहित 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आज इन जिलों में झमाझम बरसात का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार (9 जुलाई) को रायसेन, विदिशा, सतना, रीवा, सागर, दमोह, पन्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, सीहोर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, श्योपुर, हरदा समेत अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट है। 

कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
सीनियर मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में दो ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर है। इसलिए बारिश हो रही है। अगले चार दिन यानी 12 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का दौर रहेगा। मौसम विभाग ने 10 जुलाई को छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बैतूल, पांढुर्णा, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़, देवास, जबलपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह और छतरपुर सतना मैहर, रीवा सहित 35 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में पानी-पानी
नर्मदापुरम, बालाघाट, श्योपुर, छिंदवाड़ा-दमोह, भोपाल, मंडला, नरसिंहपुर, हरदा, दमोह, धार, रायसेन, टीकमगढ़, सीहोर, देवास, शाजापुर सहित 20 से ज्यादा जिलों में मंगलवार को बारिश हुई। टीकमगढ़ में धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के 5 गेट और खोले गए। दमोह में सतधरू और साजली बांध के तीन-तीन गेट और बैतूल के सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए। नरसिंहपुर के कौड़ियां गांव में बाढ़ आ गई। कई घर आधे डूब गए। मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बही। धार में खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो रही है। सीहोर में नर्मदा नदी उफान पर है। 

Tags:    

Similar News