जबलपुर में दशहरा उत्सव के बीच झड़प: भाजपा-कांग्रेस समर्थकों में टकराव, हवाई फायरिंग
MP News: जबलपुर में दशहरा उत्सव के दौरान भाजपा और कांग्रेस नेताओं के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। हालांकि मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। फिलहाल जांच की जा रही है।
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में दशहरा उत्सव के दौरान शुक्रवार की देर रात भारी बवाल मच गया। इस दौरान हवाई फायरिंग की घटना ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया। सूचना मिलते ही जबलपुर पुलिस अधीक्षक सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। यह घटना कांचघर इलाके की है, जहां चल समारोह के बीच भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच तीखी झड़प हुई।
पूजा को लेकर शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 1 से 2 बजे की है, जब कांचघर में दशहरा चल समारोह हो रहा था। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया और पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के समर्थकों के अलग-अलग मंच लगे थे। इसी दौरान लखन घनघोरिया अपने समर्थकों के साथ चुंगी चौकी की ओर जा रहे थे, जबकि अंचल सोनकर अपने समर्थकों को लेकर भाजपा के मंच पर मौजूद थे। इस दौरान एक दुर्गा प्रतिमा के पूजन को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी, जिससे मंच और आसपास का सामान बिखर गया। इस बीच किसी ने हवाई फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। कुछ लोगों का कहना है कि एक युवक पिंटू अन्ना को गोली लगी, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कांचघर में चल समारोह के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई और विवाद की स्थिति बन गई। इसके बाद घमापुर, हनुमानताल, बेलबाग और गोहलपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया। शर्मा ने कहा कि विवाद की वजह का पता लगाया जा रहा है।
नेताओं ने की शांति की अपील
भाजपा नेता विवेक राम सोनकर ने बताया कि उनके मंच पर कुछ लोग आए और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उनके कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, तो सामने वाले पक्ष ने हवाई फायरिंग की, जिससे भगदड़ मच गई। बाद में विधायक लखन घनघोरिया और पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने एक साथ मंच से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद स्थिति काबू में आई। विवेक ने दावा किया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और गोली लगने की बात भी सामने नहीं आई।