Bhopal Crime: नाबालिग से छेड़छाड़, भाई को जान से मारने की धमकी; आरोपी पर केस दर्ज

भोपाल के कटारा हिल्स में नाबालिग से छेड़छाड़ और एक लाख रुपये की मांग का मामला सामने आया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया।

By :  Desk
Updated On 2025-11-18 16:45:00 IST

भोपाल में नाबालिग से छेड़छाड़ और धमकी, स्थानीय हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के घर में मचाया हंगामा। 

(गौरव गुप्ता): भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के मदिनी नगर में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी लगातार उसे सोशल मीडिया पर परेशान करता था, स्कूल जाते वक्त उसका पीछा करता था और डरा-धमकाकर एक लाख रुपए की मांग भी की थी।

पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत कटारा हिल्स पुलिस थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी और फिरौती मांगने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की उम्र 16 साल बताई जा रही है।

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आरोपी के घर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले की जानकारी के थाना इंचार्ज से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद थाने में फोन लगाकर पता किया, तो वहां से मालूम पड़ा कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में भी जुट गई है। 


Tags:    

Similar News