Aviation Deal: भोपाल-इंदौर से दुबई की सीधी फ्लाइट, कार्गो हब बनेगा मध्य प्रदेश
भोपाल और इंदौर से दुबई की सीधी उड़ानें जल्द शुरू होंगी। CM मोहन यादव की दुबई यात्रा में कार्गो हब और एमआरओ ट्रेनिंग पर अहम समझौते। जानिए क्या होगा फायदा।
MP-Dubai Aviation Deal
Madhya Pradesh Aviation Deal: मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! उन्हें अब दुबई जाने के लिए दिल्ली मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। भोपाल-इंदौर से ही दुबई के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा में इस पर सहमति बनी है। इस दौरान मध्य प्रदेश में कार्गो हब, MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) इंफ्रास्ट्रक्चर और एविएशन ट्रेनिंग संस्थानों की स्थापना पर भी जोर दिया गया।
भोपाल-इंदौर से दुबई की सीधी विमान सेवा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई में एमिरेट्स एयरलाइंस और दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम से मुलाकात की। इस दौरान इंदौर-भोपाल से दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने पर सहमति बनी। यह विमान सेवा मध्यप्रदेश के उन हजारों लोगों को बड़ी राहत देगी, जो अब तक दिल्ली-मुंबई से दुबई की फ्लाइट पकड़ते थे।मध्यप्रदेश में बनेगा अंतरराष्ट्रीय कार्गो हब
दुबई सरकार ने मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कार्गो लॉजिस्टिक्स हब के निर्माण पर भी सहमति दी है। जो देश के किसी भी कोने तक माल की तेज़ और किफायती आपूर्ति करेगा। ड्राई पोर्ट और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के निर्माण से राज्य को बड़ी व्यापारिक बढ़त मिल सकती है।
एविएशन MRO और ट्रेनिंग सेंटर से रोजगार
मध्यप्रदेश में दुबई के विशेषज्ञ युवाओं को MRO (एविएशन क्षेत्र में ) ट्रेनिंग देंगे। इससे एयरक्राफ्ट रखरखाव के क्षेत्र में तकनीकी रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। इसके लिए एमपी में विशेष ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जहां एविएशन सेक्टर के प्रोफेशनल्स तैयार होंगे।
इनबाउंड टूरिज्म और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुबई में इनबाउंड टूरिज्म को बढ़ावा देने पर भी बल दिया। कहा, मध्य प्रदेश में मौजूद 6 टाइगर रिजर्व, इको-टूरिज्म ज़ोन, और धार्मिक स्थलों को विकसित कर विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। साथ ही बताया कि दुबई के निवेशकों ने गोल्ड और डायमंड माइन्स में निवेश की रुचि दिखाई है।
समझौतों के राष्ट्रीय प्रभाव
दुबई सरकार की इस सहमति को UDAN योजना के तहत एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। एविएशन सेक्टर में MRO का ग्लोबल मार्केट लगभग 100 अरब डॉलर का है। मध्यप्रदेश यदि इसमें भागीदारी बढ़ाता है तो यह राज्य को एविएशन हब बना सकता है।
FAQ
Q. भोपाल और इंदौर से दुबई की सीधी फ्लाइट कब से शुरू होगी?
A. संभावित रूप से यह सेवा 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक शुरू हो सकती है। अंतिम तारीख एयरलाइंस और DGCA की मंजूरी के बाद घोषित होगी।
Q. इससे प्रदेश को क्या लाभ होगा?
A. सीधी उड़ानों से टूरिज्म, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट, बिजनेस कनेक्टिविटी और युवाओं के लिए रोजगार में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
Q. MRO इंफ्रास्ट्रक्चर का क्या महत्व है?
A. यह विमान की मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग से जुड़ा है, जिससे तकनीकी प्रशिक्षण और रोजगार दोनों मिलते हैं।