Bhopal: नए साल में नव दम्पत्तियों को मिलेगा नगर निगम का तोहफा, 130 रूपए में बनेगा मैरिज सर्टिफिकेट

भोपाल में 2026 से नव दम्पत्तियों को बड़ा तोहफा। नगर निगम 130 रुपये में मैरिज सर्टिफिकेट जारी करेगा। प्रस्ताव एमआईसी में विचाराधीन।

By :  Desk
Updated On 2025-12-29 22:59:00 IST

भोपाल: नए साल 2026 में नगर निगम नव दम्पत्तियों को तोहफा देने जा रहा है। इस महीने परिणय सूत्र में बंधे नव दम्पत्तियों को अपना मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए केवल 130 रूपए ही खर्च करना पड़ेंगे। जबकि वर्तमान में यह फीस 1100 रूपए है। वहीं एक महीने से ज्यादा समय होने पर 500 रूपए अतिरिक्त भी लिए जा रहे हैं। इसका फैसला एमआईसी को करना है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर एमआईसी को भेजा गया है। मंगलवार को होने वाली इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

वर्तमान में यदि आपको मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना है तो 16 तरह की जानकारी भरने के बाद नगर निगम में आवेदन जमा करना होता है। हालांकि यह सुविधा अब ऑनलाइन कर दी गई है, लेकिन ज्यादातर लोग निगम दफ्तर जाकर ही आवेदन करते हैं। इसके लिए 1100 रूपए फीस जमा करनी होती है। अगर आप एक साल बाद सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करते हैं तो लेट फीस 500 रूपए भी जमा करने पड़ते हैं।

सीधे आवेदन नहीं, आनलाइन ही करें आवेदन

हाल ही में निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने विवाह पंजीयन शाखा के जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आवेदन ऑनलाइन ही बुलाए जाएं। साथ ही उन्होंने एक स्थान की जगह सभी 85 वार्ड कार्यालयों से प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है। निगम के माता मंदिर स्थित विवाह पंजीयन शाखा के बाहर सूचना लगाई गई कि विवाह प्रमाण—पत्र के लिए आनलाइन ही आवेदन करें।

नए नियम के तहत 130 रूपए ही लगेंगे

एमआईसी को भेजे गए प्रस्ताव में मैरिज सर्टिफिकेट की फीस 130 रूपए करने का सुझाव दिया गया है। यानि विवाह के एक महीने के अंदर कोई व्यक्ति आवेदन करेगा तो उससे 130 रूपए ही लिए जाएंगे। वहीं एक महीने बाद का पेनाल्टी शुल्क 500 रूपए रह सकता है। इसके अलावा यह पेनाल्टी अधिकतम रखने का सुझाव दिया गया है। इस लिहाज से आवेदन करने वाले को एक महीने के भीतर 130 और एक महीने बाद या सालभर बाद भी मात्र 630 रूपए ही शुल्क देना होंगे।

ऑनलाइन आवेदन से घर बैठे मिलेगी सुविधा

नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने मैरिज सर्टिफिकेट के आवेदन ऑनलाइन करने और सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन ही जारी करने को कहा है। यानि किसी व्यक्ति की अगर हाल ही में शादी हुई है तो वह घर बैठे ही आवेदन कर सकता है। संबंधित इलाके के वार्ड कार्यालय की टीम घर जाकर इसका सत्यापन करेगी। वर्तमान में नव दम्पत्ति को माता मंदिर स्थित विवाह पंजीयन शाखा में उपस्थित होना पड़ता है।

Tags:    

Similar News