जंगल में मिली पार्टी से गायब युवक की लाश: रायसेन में सनसनी, हत्या की आशंका से गहराया रहस्य, पुलिस जांच में जुटी

रायसेन जिले में पार्टी के बाद लापता युवक अविनाश शर्मा का शव जंगल में संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Updated On 2025-12-29 14:56:00 IST

रायसेन जिले में पार्टी के बाद लापता युवक अविनाश शर्मा का शव जंगल में संदिग्ध हालात में मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

रायसेन। जिले में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। रातापानी अभ्यारण और शाहगंज के बीच जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अविनाश शर्मा के रूप में हुई है, जो कुछ दिन पहले दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद अचानक लापता हो गया था। जंगल में शव मिलने के बाद इस मामले ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है और पुलिस हत्या की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अविनाश शुक्रवार को सतलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक खेत पर बने मकान में दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। पार्टी के बाद सभी अपने-अपने घर लौट गए, लेकिन अविनाश का कहीं पता नहीं चला। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। शनिवार शाम को उसके दोस्तों ने सतलापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल तलाश शुरू की।

मंडीदीप से शुक्रवार रात निकला था अविनाश

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के अनुसार, गुमशुदगी की रिपोर्ट मिलने के बाद से ही रातापानी अभ्यारण, शाहगंज और आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान सोमवार सुबह जंगल के भीतर एक युवक का शव बरामद हुआ। बाद में उसकी पहचान अविनाश शर्मा के रूप में की गई। शव की हालत और घटनाक्रम को देखते हुए मामला पूरी तरह संदिग्ध माना जा रहा है। परिजनों ने बताया कि अविनाश शुक्रवार रात मंडीदीप से अपनी हुंडई वेन्यू कार से होशंगाबाद के लिए निकला था, लेकिन वह वहां कभी नहीं पहुंचा। मोबाइल बंद होने और बाद में रातापानी के एक ढाबे के पास फोन मिलने की सूचना ने रहस्य को और गहरा कर दिया। अब तक अविनाश की कार का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस ने दोस्तों से शुरू की पूछताछ

पुलिस ने इस मामले में अविनाश के साथ पार्टी में शामिल दोस्तों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि पार्टी के बाद आखिर ऐसी क्या परिस्थिति बनी, जिससे अविनाश लापता हुआ और उसका शव जंगल में मिला। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को लेकर स्थिति साफ होगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और आम लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है। पुलिस ने कहा है कि यदि किसी को अविनाश या उसकी कार के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो वह सतलापुर या ओबेदुल्लागंज थाने में संपर्क कर सकता है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं परिवार गहरे सदमे में है। अब सभी की नजरें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी हैं, जिससे इस रहस्यमय मौत की सच्चाई सामने आ सके।

(एपी सिंह की रिपोर्ट)

Tags:    

Similar News