MP Congress: मुकेश नायक का मीडिया विभाग के अध्यक्ष से इस्तीफा, टैलेंट हंट विवाद के बाद बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पद से इस्तीफा दिया। टैलेंट हंट नियुक्तियों पर विवाद के बाद उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा सौंपा, जिसे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अस्वीकार कर दिया।

Updated On 2025-12-27 14:59:00 IST

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पद से इस्तीफा दिया, जिसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अस्वीकार कर दिया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर शनिवार को एक अहम घटनाक्रम सामने आया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा, जिसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अस्वीकार कर दिया है।

मुकेश नायक ने अपने हस्तलिखित इस्तीफे में स्पष्ट किया कि वह स्वेच्छा से पद छोड़ रहे हैं, ताकि संगठन में नए और ऊर्जावान लोगों को आगे आने का अवसर मिल सके। अपने पत्र में मुकेश नायक ने लिखा- ''कल प्रबंध समिति की बैठक में मैंने यह आह्वान किया था कि पुराने लोगों को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए। मैं स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देता हूं। दो वर्षों तक एक बेहद मेहनती, ईमानदार और सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अत्यंत सकारात्मक रहा। मेरी अनन्य शुभकामनाएं।''


कांग्रेस ने इस्तीफा किया अस्वीकार

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मुकेश नायक द्वारा दिया गया इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है और उनसे अपेक्षा की गई है कि वे पूर्ववत मीडिया विभाग अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्व निभाते रहेंगे।


टैलेंट हंट नियुक्तियों से जुड़ा है पूरा विवाद

सूत्रों के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम कांग्रेस के टैलेंट हंट कार्यक्रम से जुड़ी नियुक्तियों को लेकर शुरू हुआ। मीडिया विभाग में की गई कुछ नियुक्तियों पर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन प्रभारी अभय तिवारी ने उन नियुक्तियों को निरस्त कर दिया था।


इसी फैसले के बाद संगठन के भीतर चर्चा तेज हुई और अंततः मुकेश नायक ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने का कदम उठाया।

संगठन में संतुलन बनाए रखने की कोशिश

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस नेतृत्व फिलहाल संगठनात्मक संतुलन बनाए रखना चाहता है। एक ओर नई टीम और टैलेंट को मौका देने की बात हो रही है, वहीं दूसरी ओर अनुभवी नेताओं को भी जिम्मेदारी में बनाए रखने की रणनीति अपनाई जा रही है।

आगे क्या?

फिलहाल मुकेश नायक पद पर बने रहेंगे, लेकिन यह घटनाक्रम साफ संकेत देता है कि कांग्रेस में मीडिया और कम्युनिकेशन टीम को लेकर बड़े स्तर पर पुनर्गठन की तैयारी चल रही है।

Tags:    

Similar News