इंदौर में रैगिंग का चौंकाने वाला मामला: डेंटल कॉलेज की 3 सीनियर छात्राएं सस्पेंड, जूनियर्स छात्राओं की शिकायत पर एक्शन

इंदौर के शासकीय डेंटल कॉलेज में रैगिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जूनियर छात्राओं की UGC शिकायत के बाद 3 सीनियर छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है।

Updated On 2025-12-24 15:07:00 IST

इंदौर के शासकीय डेंटल कॉलेज में रैगिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

Indore Dental College Ragging News: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर स्थित शासकीय डेंटल कॉलेज में रैगिंग का एक मामला सामने आया है, जिसमें तीन सीनियर छात्राओं को 15 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया। आरोप है कि ये छात्राएं जूनियर छात्राओं को समय पर कॉलेज आने और सीनियर्स के जाने के बाद ही क्लास छोड़ने का निर्देश दे रही थीं।

जानकारी के अनुसार, जूनियर छात्राओं ने सामूहिक रूप से यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि सीनियर्स का यह व्यवहार रैगिंग की श्रेणी में आता है।

मामला यूजीसी से होते हुए कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी तक पहुंचा। कमेटी ने दोनों पक्षों से बातचीत की और जांच के बाद पाया कि सीनियर छात्राओं द्वारा जूनियर्स पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा था।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अल्का गुप्ता ने बताया कि रैगिंग के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाती है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तीनों आरोपी छात्राओं को 15 दिनों की सस्पेंशन की सजा दी गई। साथ ही, यूजीसी को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।

आरोपी छात्राओं ने लिखित माफी मांगी है और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का लिखित आश्वासन भी दिया है। प्राचार्य ने कहा कि यह कार्रवाई छात्रों में अनुशासन बनाए रखने और रैगिंग जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए जरूरी थी।

कॉलेज प्रशासन का मानना है कि समय पर आने जैसे निर्देश अनुशासन के लिए ठीक हैं, लेकिन इसे दबाव बनाना रैगिंग माना जाता है।यह घटना एक बार फिर रैगिंग के खिलाफ सख्त नियमों की याद दिलाती है।

Tags:    

Similar News