MP में स्वास्थ्य क्रांति: धार में देश का पहला PPP मेडिकल कॉलेज, 260 करोड़ की परियोजना; CM यादव-नड्डा ने किया शिलान्यास
धार में देश के पहले PPP मॉडल मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास। CM मोहन यादव और JP नड्डा बोले– MP स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा में बना लीडर।
धार में देश का पहला PPP मेडिकल कॉलेज | MP स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शिलान्यास किया।
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने धार जिले में देश के पहले पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर आधारित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। यह कॉलेज स्वामी विवेकानंद शिक्षा धाम फाउंडेशन के सहयोग से 25 एकड़ भूमि पर 260 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा। राज्य सरकार ने फाउंडेशन को यह भूमि मात्र 1 रुपये की लीज पर प्रदान की है, जिससे स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नड्डा के नेतृत्व में प्रदेश जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। यह पीपीपी मॉडल समाज और सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाएगा।
उन्होंने बताया कि धार के अलावा बैतूल में भी आज मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ है, जबकि कटनी और पन्ना में शीघ्र ही यह कार्य पूरा होगा। इसके बाद भिंड, मुरैना, खरगोन, अशोकनगर, गुना, बालाघाट, टीकमगढ़, सीधी और शाजापुर जिलों में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना है।
डॉ. यादव ने प्रदेश की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 2002-03 में जहां केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, वहीं आज उनकी संख्या 33 हो चुकी है। पिछले दो वर्षों में 6 नए शासकीय मेडिकल कॉलेज शुरू हुए, जिनमें सिंगरौली और श्योपुर जैसे आदिवासी क्षेत्र शामिल हैं। सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के 354 पद स्वीकृत किए गए हैं।
सिकल सेल एनीमिया अभियान के तहत 1 करोड़ 25 लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है, जिसमें धार में 15 लाख से ज्यादा लोग शामिल हैं। टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर और डिंडौरी के अस्पतालों में 800 बेड का उन्नयन और 810 नए डॉक्टर पदों की स्वीकृति दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने धार जिले के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां ऋषि दाधीच और मां नर्मदा का आशीर्वाद है। प्रधानमंत्री मोदी ने धार में पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन किया, जिससे कपास किसानों को लाभ और 3 लाख रोजगार सृजन होगा।
प्रदेश में पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा, आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज, शव वाहन सुविधा, राहगीर योजना (सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए 25 हजार रुपये प्रोत्साहन) और अंगदानियों को गार्ड ऑफ ऑनर जैसी योजनाएं चल रही हैं। आज धार को 626 करोड़ रुपये के 93 विकास कार्यों की सौगात मिली, जिसमें सांदीपनि विद्यालय, छात्रावास, स्टेडियम, सड़कें, विधि महाविद्यालय और गीता भवन शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने मध्यप्रदेश की नवाचारी सोच की सराहना की और कहा कि पीपीपी मॉडल पर पहला मेडिकल कॉलेज शुरू कर प्रदेश ने देश का नेतृत्व किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है, जहां क्यूरेटिव के साथ प्रिवेंटिव केयर पर जोर है।
देश में 1 लाख 81 हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हैं। 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज और 51 हजार एमबीबीएस सीटें थीं, जो अब बढ़कर 819 कॉलेज और 1 लाख 29 हजार सीटें हो गई हैं। 2030 तक 75 हजार सीटें और बढ़ाने का लक्ष्य है। नड्डा ने फाउंडेशन की पदाधिकारियों सुनीता कपूर और श्रुति कपूर को बधाई दी और कहा कि धार से निकले डॉक्टर गांव-गांव सेवा करेंगे।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह आयोजन धार के पीजी कॉलेज मैदान में हुआ, जहां दोनों नेताओं ने रिमोट से शिलान्यास और विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और पीपीपी मॉडल अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बनेगा।