नए साल में बड़ी सौगात: इंदौर एयरपोर्ट होगा 24 घंटे चालू, बैंकॉक के लिए शुरू हो सकती है सीधी फ्लाइट

जनवरी के पहले सप्ताह से इंदौर एयरपोर्ट 24 घंटे संचालित होगा। इसके बाद बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू होने की संभावना है। जानिए यात्रियों को कैसे मिलेगा बड़ा फायदा।

Updated On 2025-12-21 13:35:00 IST

जनवरी के पहले सप्ताह से इंदौर एयरपोर्ट 24 घंटे संचालित होगा।

इंदौर (एपी सिंह)। देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नए साल में एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने की संभावना है। शहर के यात्रियों के लिए यह एक बड़ी सुविधा साबित होगी, क्योंकि इंदौर से बैंकॉक के लिए सीधी फ्लाइट की लंबे समय से मांग की जा रही है। एविएशन सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार, जनवरी 2025 से इस अंतरराष्ट्रीय उड़ान के संचालन की योजना बनाई गई थी, जिसे एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइंस कंपनियां संचालित करेंगी। हालांकि, एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य और रात में उड़ानों के संचालन पर लगी रोक के कारण यह योजना समय पर पूरी नहीं हो सकी। विशेषज्ञों का कहना है कि इंदौर से बैंकॉक और शारजाह जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए यात्रियों की मांग लगातार बढ़ रही है।

बैंकाक स्थानीय लोगों की पहली पसंद

इसी को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में एक सर्वे भी कराया था, जिसमें यह सामने आया कि इंदौर एयरपोर्ट से बैंकॉक यात्रियों की पहली पसंद के रूप में उभर रहा है। खासतौर पर पर्यटन, व्यापार और चिकित्सा उद्देश्यों से बड़ी संख्या में लोग इंदौर से थाईलैंड की यात्रा करते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें दिल्ली, मुंबई या अन्य बड़े शहरों से होकर जाना पड़ता है, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते हैं। ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया के अनुसार, ट्रैवल इंडस्ट्री लंबे समय से इंदौर से बैंकॉक की सीधी फ्लाइट शुरू करने की मांग कर रही है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के माध्यम से एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो से इस संबंध में आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा मौजूदा समय में इंदौर से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय यात्री बैंकॉक के लिए जाते हैं, इसलिए यह रूट सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।

पहले यह फ्लाइट जनवरी से होनी थी शुरू

पहले यह फ्लाइट जनवरी 2025 में शुरू होनी थी, लेकिन एयरपोर्ट के सीमित संचालन समय के कारण इसे टालना पड़ा। अब जानकारी सामने आई है कि जनवरी 2026 के पहले सप्ताह से इंदौर एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए पूरी तरह संचालित कर दिया जाएगा। इसके बाद एयरलाइंस कंपनियां रात और तड़के उड़ानों का संचालन कर सकेंगी, जिससे बैंकॉक जैसी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा। एयरपोर्ट के 24 घंटे शुरू होने से इंदौर की कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी। इसका उदाहरण इंदौर-शारजाह फ्लाइट से देखा जा सकता है, जहां समय में बदलाव के बाद यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अब यह फ्लाइट सुबह इंदौर से रवाना होकर दोपहर से पहले शारजाह पहुंच जाती है, जिससे यात्रियों को होटल चेक-इन और पूरे दिन का लाभ मिल पाता है। इसी वजह से यह फ्लाइट लगभग पूरी क्षमता के साथ चल रही है। सांसद शंकर लालवानी भी इंदौर से बैंकॉक और सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव भेज चुके हैं।

Tags:    

Similar News