Indore News: इंदौर में दूषित पानी से 3 लोगों की मौत की खबर, सीएम यादव ने दिए मरीजों के बेहतर उपचार के निर्देश

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 35 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रशासन और सरकार ने मामले का संज्ञान लिया है। पूरी खबर पढ़ें।

Updated On 2025-12-30 14:58:00 IST

नगर निगम आयुक्त ने बुलाई बैठक।

इंदौर। शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से फैली बीमारी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते एक हफ्ते में यहां उल्टी-दस्त की शिकायत के साथ 35 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने तब और गंभीर रूप ले लिया, जब 75 वर्षीय नंदलाल पाल नामक बुजुर्ग की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई, लेकिन उन्हें भी दूषित पानी पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर 28 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में दो और महिलाओं की मौत का दावा भी किया जा रहा है, हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्मा हॉस्पिटल में ही मंगलवार को पांच नए मरीज पहुंचे, जिनमें से दो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि करीब 20 मरीज अभी भी भर्ती हैं। इसके अलावा कई मरीजों को त्रिवेणी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालात ऐसे हैं कि अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। इलाके के स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले करीब एक हफ्ते में लगभग 150 से ज्यादा लोगों को उल्टी और लूज मोशन की समस्या हुई है। सभी मरीजों में एक जैसी शिकायतें सामने आने से यह साफ हो रहा है कि बीमारी की जड़ पानी की सप्लाई से जुड़ी है। भागीरथपुरा क्षेत्र में नर्मदा का पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि कहीं टंकी या पाइपलाइन के जरिए पानी दूषित तो नहीं हो गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया और प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि इलाज का पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा। जिन लोगों ने इलाज के लिए पैसे जमा कर दिए हैं, उन्हें वापस किए जाएंगे। इधर, इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने भागीरथपुरा क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। पेयजल टंकी, सप्लाई लाइन और संभावित लीकेज या गंदगी के स्रोतों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्र की पूरी मैपिंग कर जांच की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द इस समस्या की जड़ तक पहुंचा जा सके और आगे किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।

Tags:    

Similar News