Power Cut in Bhopal: भोपाल के 25 इलाकों में शनिवार को 7 घंटे तक बिजली कटौती, जानें शेड्यूल
भोपाल के 25 इलाकों में शनिवार 19 जुलाई को 2 से 7 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। जानें किन-किन क्षेत्रों पर कब होगी बिजली कटौती?
Bhopal Power Cut: भोपाल के इन इलाकों में 19 july 2025 को बिजली कटौती, देखें शेड्यूल
Bhopal power cut 19th July : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 25 इलाकों से ज्यादा इलाकों में शनिवार, 19 जुलाई 2025 को बिजली कटौती होगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया, यह कटौती मेंटेनेंस कार्य के लिए की जा रही है। ईदगाह फिल्टर प्लांट, लालघाटी और कोहेफिजा समेत कुछ इलाकों में शनिवार को 7 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
बिजली कंपनी ने एडवाइजरी जारी कर प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सलाह दी है कि अपने जरूरी काम समय रहते निपटा लें। ताकि बिजली कटौती के दौरान असुविधा से बचा जा सके।
Bhopal power cut: 19 जुलाई को इन इलाकों में बिजली कटौती
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
- हर्षवर्धन नगर, मक्सी, मद्रासी बस्ती, पंचशील नगर, बागली, पॉम विष्ठा कॉलोनी, राहुल नगर, कस्तूरी एवं आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
- ईदगाह फिल्टर प्लांट, लालघाटी, कोहेफिजा समेत आसपास के इलाके।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
- सिंधी कॉलोनी, शाहजहांनाबाद, कबीरा अपॉर्टमेंट एवं आसपास।
सुबह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक
- कम्मू का बाग, पुष्पा नगर, महामाई का बाग समेत आसपास के इलाके।
दोपहर 12 से 2 बजे तक
- बैरागढ़ मंडी, बिसनखेड़ी और आसपास के इलाके।
दोपहर 1.30 से 3 बजे तक
- धोबी घाट और शंकराचार्य नगर समेत आसपास के इलाके।
इसलिए बंद रहेगी बिजली
बिजली कंपनी के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य के दौरान ट्रांसफॉर्मर, लाइन, फीडर और सबस्टेशन की जांच और मरम्मत की जाएगी। इससे बिजली सप्लाई को भविष्य में अधिक स्थिर और निर्बाध बनाया जा सकेगा।