Khair Smuggling: यमुनानगर में खैर की लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े 14 आरोपी

Yamunanagar Khair Wood Smuggling: यमुनानगर में खैर की लकड़ी की तस्करी के मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-10-08 17:05:00 IST

यमुनानगर में खैर लकड़ी की तस्करी में 14 गिरफ्तार।

Yamunanagar Khair Wood Smuggling: यमुनानगर से खैर की लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने इस मामले में नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी जंगल से खैर की लकड़ी काटकर गाड़ी में डालकर बेचने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान वन विभाग टीम ने नाकाबंदी करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वन विभाग टीम ने इस मामले में प्रतापनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है, जिसके आधार पर 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर लीलू राम का कहना है कि विभाग की टीम कलेसर वन क्षेत्र मे गश्त पर थी। उसी दौरान यह कार्रवाई की गई।

टीम ने की नाकाबंदी 

टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ तस्कर जंगल से खैर की लकड़ी काटकर बेचने जा रहे हैं। तभी टीम ने तुरंत बहादुरपुर के पास नाका लगाकर गाड़ियों की जांच शुरू कर दी। उस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कैंटर को रोक लिया। कैंटर की तलाशी लेने पर खैर की लकड़ी बरामद हुई, जिसकी कीमत 2.80 लाख रुपए बताई जा रही है। वन विभाग का कहना है कि तस्करों से जब लकड़ी का बिल मांगा, तो उन्होंने फर्जी बिल पेश कर दिया। जिसके बाद तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई।

इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ

वन विभाग टीम द्वारा पूछताछ के दौरान तस्करों की पहचान आशीष, आयुष वालिया, इनाम, इस्ताक, इकरान, गफ्फार, दिलशाद, जुल्फान, नूर मोहम्मद, जमशेद, यामीन, भूरा, माजिद और आरीफ के तौर पर हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम और दूसरी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके उनके दूसरे साथियों का भी पता लगाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News