यमुनानगर में युवती के साथ दुष्कर्म: गर्भवती होने पर आरोपी ने जबरन करवाया गर्भपात, शादी करने से किया इनकार
यमुनानगर में युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के गर्भवती होने पर जबरन दवाई खिलाकर गर्भपात करवा दिया।
यमुनानगर: शहर जगाधरी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म (Rape) किया। इस दौरान जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी युवक ने जबरदस्ती युवती का गर्भपात करवा दिया। साथ ही युवती के साथ शादी करने से मना कर दिया। पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।
शादी करने का दिया झांसा
जानकारी अनुसार शहर जगाधरी (Jagadhri) थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शिवकुमार नामक युवक के साथ जान पहचान थी। इसके बाद आरोपी ने उससे कहा कि वह उसके साथ शादी करना चाहता है। वह आरोपी की बातों में आ गई। इसके बाद आरोपी ने 16 फरवरी 2022 को उसे मिलने के लिए बुलाया। जब वह आरोपी युवक से मिलने के लिए गई तो आरोपी युवक उसे शहर के कन्हैया साहब चौक के पास स्थित एक होटल में लेकर गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
गर्भवती होने पर करवाया जबरन गर्भपात
पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी युवक उससे शादी का झांसा देकर दो साल तक गलत काम करता रहा, जिससे वह गर्भवती हो गई। जब उसने इस बारे में आरोपी शिवकुमार को बताया तो आरोपी ने उसे जबरदस्ती दवाई खिलाकर गर्भपात (Abortion) करवा दिया। बाद में आरोपी ने उसे शादी करने से मना कर दिया। परेशान होकर युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी युवक शिवकुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।