यमुनानगर में 2 भाईयों पर जानलेवा हमला: हमलावरों ने रॉड व डंडों से पीटा, पिस्टल तान गोली मारने का प्रयास 

यमुनानगर में हमलावरों ने दो भाईयों पर रॉड स डंडों से हमला करते हुए घायल कर दिया। आरोपियों ने पिस्टल तानकर जान से मारने का प्रयास भी किया।

Updated On 2024-11-23 20:27:00 IST
यमुनानगर में दो भाईयों पर हमला करने के मामले में केस दर्ज।

यमुनानगर: शहर के कांसापुर मोड के नजदीक पांच -छह युवकों ने राजीव गार्डन निवासी दीपक उर्फ बग्गा व उसके भाई डिंपल पर रॉड व डंडों से जानलेवा हमला (Attack) कर दिया। आरोपियों ने पिस्टल तान कर दोनों को गोली मारने का प्रयास भी किया, लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली। आरोप बैंक कॉलोनी निवासी शुभम पंडित व उसके साथियों पर लगाया गया है। गांधी नगर थाना पुलिस ने शुभम पंडित समेत दो युवकों को नामजद करते हुए तीन-चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

रंजिशन दिया वारदात को अंजाम

जानकारी अनुसार राजीव गार्डन निवासी डिंपल उर्फ डपली ने बताया कि 20 नवंबर को वह डबल ट्रांसफार्मर बैंक कॉलोनी के पास से दूध देकर घर आ रहा था। रास्ते में बैंक कॉलोनी निवासी शुभम पंडित अपने बड़े भाई गोलू के साथ गाली गलौज कर रहा था। जब उसने शुभम को समझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। तभी से आरोपी उससे रंजिश रखे हुए था। शुक्रवार दोपहर एक बजे कांसापुर मोड पर वह अपने भाई दीपक उर्फ बग्गा को डीजल देने के लिए जा रहा था।

रॉड व डंडों से किया हमला

पीड़ित डिंपल ने बताया कि कांसापुर की तरफ से शुभम पंडित अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ दो गाड़ियों में आया और उनके ऊपर हमला कर दिया। आरोपी शुभम के हाथ में पिस्टल थी, जबकि अन्य आरोपियों के हाथों में रॉड व डंडे थे। आरोपियों ने रॉड व डंडों से दोनों भाइयों को बुरी तरह पीटा। इस दौरान आरोपी शुभम ने उसके भाई पर पिस्टल तानकर जान से मारने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली। शोर सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी (Threat) देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Similar News