बॉस्केटबाल पोल गिरने से दो खिलाड़ियों की मौत: रोहतक व बहादुरगढ़ में प्रैक्टिस के समय हादसे, पदक विजेता था अमन

रोहतक के लाखन माजरा व बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान बॉस्केटबाल पोल गिरने से दो खिलाड़ियों की मौत हो गई। हादसों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Updated On 2025-11-26 17:42:00 IST

बहादुरगढ़ स्टेडियम में टूटा पड़ा पोल व अमन का फाइल फोटो।

हरियाणा में रोहतक के लाखनमाजरा खेल स्टेडियम और बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करते समय बॉस्केटबाल के पोल गिरने से दो खिलाड़ियों मौत हो गई। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लाखनमाजरा स्टेडियम में साढ़े सात क्विंटल का पोल छाती पर गिरने से 16 वर्षीय हार्दिक की मौके पर और बहादुरगढ़ में अमन की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौका का मुआयना करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।


हूप में बॉल डालते समय टूटा पोल

जानकारी के अनुसार लाखनमाजरा निवासी 16 वर्षीय बॉस्केटबाल खिलाड़ी रोहित गांव के स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहा था। इसी दौरान जब वह हूप में बाल डालने का प्रयास कर रहा था, तो अचानक पोल टूटकर उसकी छाती पर गिर गया। करीब साढ़े सात क्विंटल का पोल छाती पर गिरने से हार्दिक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ प्रैक्टिस कर रहे साथी खिलाड़ियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि पोल कैसे और क्यों गिरा। इस हादसे न प्रदेश से एक राष्ट्रीय स्तर का बॉस्केटबाल खिलाड़ी छीन लिया।

अमन ने कुछ समय पहले ही जीता था पदक

जानकारी के अनुसार वत्स कॉलोनी निवासी श्री रामा भारती स्कूल में 10वीं के छात्र अमन ने कुछ समय पहले ही स्कूल खेलों में पदक जीता था। डीआरडीओ कार्यालय में ग्रुप डी के कर्मचारी सुरेश की तीन संतानों में अमन इकलौता बेटा था। वह रोजाना की तरह बहादुरगढ़ के शहीद बिग्रेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रैक्टिस करने गया था। इसी दौरान अचानक पोल गिरने से वह घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

अमन के चचेरे भाई रोहित ने बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ था। उन्हें 10 मिनट बाद हादसे की सूचना मिली थी। जर्जर पोल अचानक टूटकर पेट पर पोल गिरने से अमन को अंदरूनी चोटें आई थी। रोहित ने बताया कि घटना के बाद उसे बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, परंतु समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी हालत बिगड़ती चली गई। जब उन्होंने डॉक्टरों द्वारा उपचार में बरती जा रही लापरवाही का विरोध किया तो उसके खिलाफ ही कार्रवाई की गई। समय पर सही उपचार नहीं मिल पाने के कारण सोमवार रात अमन की मौत हो गई।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News