अनिल विज का एक्शन: बिजली विभाग में कराई CM फ्लाइंग की छापेमारी, JE-SDO समेत 6 अधिकारी सस्पेंड
Anil Vij:अनिल विज ने आज लापरवाही बरतने के मामले में JE-SDO समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा अपने ही विभाग में छापेमारी कराने के लिए CM फ्लाइंग के चीफ को लेटर भी लिखा है।
अनिल विज ने JE-SDO समेत 6 अफसर सस्पेंड किए।
Anil Vij: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज मंगलवार को कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने पर JE और SDO समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा विज ने अपने ही बिजली विभाग में CM फ्लाइंग की छापेमारी करवा दी इसे लेकर विज ने जांच के लिए CM फ्लाइंग के चीफ को लेटर भी भेजा था। ऐसा सामने आया है कि अनिल विज को बिजली निगम में अफसरों के ट्रांसफर के लिए आते थे। ऐसे में विज को अधिकारियों के करप्शन के बारे में पता लग गया, जिसके बाद विज ने मामले में कार्रवाई की है।
विज ने लेटर में क्या लिखा ?
जानकारी के मुताबिक, अनिल विज द्वारा भेजे गए लेटर में यह लिखा था कि, जैसे दूसरे विभागों में सीएम फ्लाइंग सरप्राइज छापेमारी करती है, वैसे ही दूसरे विभागों में भी करना जरुरी है। उन्होंने लेटर के माध्यम से यह भी कहा कि, अगर इन विभागों में कोई अधिकारी या कर्मचारी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
विज ने अधिकारियों को सस्पेंड क्यों किया ?
करनाल में राजेश नाम का व्यक्ति खेत में काम कर रहा था, लेकिन काम करने के दौरान बिजली की तार टूट गई। जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई थी। 6 जुलाई को थाना निगदू में केस दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार का कहना था कि खेत में लटकी तारों को ठीक कराने के लिए कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब इस मामले में अनिल विज ने आज SDO मोहित, JE सुनील और 4 लाइनमैन दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं।
SDO से की गई पूछताछ
अनिल विज के लेटर के आज फतेहाबाद के भूना में CM फ्लाइंग टीम ने बिजली निगम के दफ्तर में रेड की। हिसार से इंस्पेक्टर सुनैना के नेतृत्व में आई टीम ने SDO अमित सिंह समेत दूसरे कर्मचारियों से पूछताछ की है। बता दें कि भूना में पिछले दिनों 11 हजार केवी की लाइन बदलवा दी गई थी। बिजली अधिकारियों पर आरोप लगे थे कि प्रॉपर्टी डीलरों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। संभावना जताई जा रही है कि इसी मामले को लेकर टीम जांच करने पहुंची है।