Power Cut in Sirsa: सिरसा के 7 गांवों में 3 दिन तक नहीं आएगी लाइट, बिजली विभाग ने आमजन से की अपील
Power Cut in Sirsa: सिरसा के डबवाली में 7 गांव में मेंटेनेंस काम की वजह से तीन दिन तक बिजली कटौती की समस्या रहेगी। ऐसे में बिजली विभाग की ओर से आमजन से सहयोग करने की अपील की गई है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Power Cut in Sirsa: गर्मी के मौसम में लोगों को अक्सर पानी और बिजली की समस्याओं को सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आमजन को लंबे वक्त के लिए इन समस्याओं का ज्यादा सामना करना पड़े तो मुश्किल हो जाती है। बिजली कटौती के पीछे कईं कारण हो सकते हैं। जैसै तूफान के दौरान या फिर मेंटेनेंस काम के चलते भी लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। सिरसा के 7 गांव तीन दिन के लिए बिजली कटौती की समस्या से जूझने वाले हैं।
सिरसा के डबवाली में कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से चोरमार से 132 केवी डबवाली तक पुरानी तारों को बदलने और मेंटेनेंस काम की वजह से सिरसा के डबवाली क्षेत्र के 7 गांवों में 20 मई से 22 मई तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बताया जा रहा है कि तीन दिन तक चलने वाले इस काम के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
बिजली कटौती से प्रभावित गांव और फीडर
- 33 केवी देसूजोधा से जुड़े फीडर: 11 केवी मांगेंआना एपी फीडर, 11 केवी देसूजोधा आरडीएस फीडर, इनसे जुड़े जोगेवाला और देसूजोधा गांवों में बिजली कटौती रहेगी।
- 33 केवी खुइयां से जुड़े फीडर: 11 केवी सावंतखेड़ा आरडीएस फीडर से जुडे़ गांव मांगेंआना, सावंतखेड़ा, नीलांवाली और पन्नीवाला रुलदू में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
- 132 केवी डबवाली से जुड़ा फीडर: 11 केवी डबवाली आरडीएस फीडर से जुडे़ डबवाली गांव प्रभावित रहेगा।
- 132 केवी डबवाली से दो एपी फीडर: 11 केवी जोगेवाला एपी फीडर, 11 केवी मांगेंआना एपी फीडर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक तीनों दिन बंद रहेंगे।
ये गांव रहेंगे प्रभावित
जोगेवाला, देसूजोधा, पन्नीवाला रुलदू, नीलांवाली, डबवाली गांव, मांगेआना और सावंतखेड़ा यह 7 गांव बिजली कटौती की समस्या से प्रभावित रहेंगे। गांवों में ट्यूबवेल कनेक्शन की बिजली भी पूरी तरह बंद रहेगी, जिसकी वजह से किसानों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था जरूर कर लें।