गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पति: सिरसा में पत्नी ने किया हंगामा, किराए के कमरे में हाथापाई, पुलिस तक पहुंचा मामला
पत्नी के विरोध पर पति ने हाथापाई की, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। महिला ने आरोप लगाया कि पति पहले भी शादी कर चुका है और अब तीसरी महिला के साथ रह रहा है। वह फोन पर उसे मानसिक रूप से परेशान करता था।
हरियाणा के सिरसा में एक महिला ने अपने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ एक किराए के कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला शहर के सदर बाजार क्षेत्र की तेलियान वाली गली का है। पीड़िता मोनिका का आरोप है कि उसके पति कमलजीत ने उसके साथ न सिर्फ बेवफाई की, बल्कि विरोध करने पर मारपीट भी की।
टॉवल लपेटे बेड पर था पति, पास में बैठी थी लड़की
मोनिका ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने परिजनों के साथ कमरे पर पहुंची थी। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर उसका पति टॉवल लपेटे बेड पर लेटा हुआ था। पास में एक युवती बैठी हुई थी, जो कि कमलजीत की कथित गर्लफ्रेंड बताई जा रही है।
पुलिस को बुलाया, थाने ले जाया गया दोनों को
मोनिका का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो कमलजीत ने उसके साथ हाथापाई की। इसके बाद मोनिका ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान मोनिका ने वीडियो भी बना लिया, जिसमें पति और गर्लफ्रेंड थाने ले जाए जा रहे हैं।
पहले से थी शादी, अब तीसरी महिला की एंट्री
मोनिका ने दावा किया कि कमलजीत की यह दूसरी शादी है। पहली शादी से उसका तलाक हो चुका था और इसके बाद उसने मोनिका से नवंबर 2022 में शादी की थी। अब उसकी जिंदगी में तीसरी महिला आ गई है, जिसकी वजह से वह मोनिका को छोड़ने की धमकी दे रहा है।
फोन पर करता था मानसिक उत्पीड़न
मोनिका ने बताया कि वह पिछले सात महीने से अपने मायके में रह रही है क्योंकि कमलजीत ने उसे तंग करना शुरू कर दिया था। वह फोन पर उसे गाली देता, ताने मारता और पैसे की मांग करता था। यहां तक कि उसका फोन भी चेक करता था और दूसरी लड़कियों की फोटो दिखाकर उसे जलाता था।
गर्भपात का भी आरोप, दहेज भी मांगा
मोनिका की बहन कुमकुम ने बताया कि एक बार जब मोनिका ने कमलजीत का फोन तोड़ दिया था तो उसने गुस्से में आकर मोनिका को पेट पर लात मार दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। कमलजीत ने शादी के बाद उसके सारे गहने भी रख लिए थे और बार-बार मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता था।
पंचायत में सहमति के बाद भी नहीं बदला रवैया
मोनिका के परिवार ने बताया कि एक बार पंचायत के माध्यम से दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से झगड़े शुरू हो गए। कमलजीत ने अब मोनिका पर ही गहने चोरी करने का आरोप लगा दिया है। परिजनों का आरोप है कि शादी से पहले कमलजीत की पहली शादी की जानकारी नहीं दी गई थी।
पुलिस ने शिकायत लेने से किया इनकार
मोनिका और उसके परिवार का आरोप है कि जब वे शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने यह कहते हुए मना कर दिया कि पहले से मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अब मोनिका वकील के जरिए कोर्ट में नया केस दाखिल करने की तैयारी कर रही है। सिटी थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं आई है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।