किसानों के लिए गुड न्यूज: सिरसा में 800 हेक्टेयर में लगेंगे क्लोन सफेदा के पौधे, मिलेगा डबल इनकम का मौका
Sirsa News: सिरसा में 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सरकार ने क्लोन सफेदा पौधे लगाने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से किसानों को अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलेगा। वन विभाग से संपर्क करके किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Sirsa News: हरियाणा सरकार की ओर से किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत सिरसा में 800 हेक्टेयर क्षेत्र में 8.80 लाख क्लोन सफेदा पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि 15 जून के बाद बरसात के मौसम में पौधों को लगाने का काम शुरू हो जाएगा। इच्छुक किसाम अपने खेतों में पौधे लगवाने के लिए वन विभाग से संपर्क करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
पहले इन क्षेत्रों को दी जाएगी प्राथमिकता
वन मंडल अधिकारी सतीश कुमार का कहना है कि योजना पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर लागू की जाएगी। सतीश कुमार ने बताया कि योजना के तहत प्रति हेक्टेयर 1100 क्लोन सफेदा पौधे लगाए जाएंगे। शुरुआत में एक साल तक पौधों की देखरेख विभाग द्वारा की जाएगी। इसके बाद पौधों की पूरी जिम्मेदारी किसान पर होगी। क्लोन सफेदा रोपण अभियान में उन क्षेत्रों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी, जहां की भूमि में सेम की समस्या पाई जाती है। इसमें डबवाली, नाथूसरी चौपटा, नहराना और घग्गर बेल्ट जैसे क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल है।
पिछले साल भी लगाए थे पौधे
वन विभाग का कहना है कि क्लोन सफेदा पौधे 5 से 6 साल में पेड़ बनकर तैयार हो जाते हैं। अगर पेड़ की मोटाई 60-70 Cm तक हो जाती है तो उसे लकड़ी के रूप में बेचा जा सकता है। आठ साल में यह पूरी तरह टिम्बर के रूप में इस्तेमाल की जाती है। जिससे किसानों को ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि पिछले साल सिरसा में 200 हेक्टेयर में क्लोन सफेदा उगाया गया था। जिसमें 2.20 लाख पौधे किसानों के खेतों में लगाए गए थे। इससे किसानों को अच्छे परिणाम और फायदा हुआ था।