राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग: तीन माह पहले हटाई थी हरियाणवी सिंगर की सुरक्षा, फायरिंग हुई तो गाड़ी दौड़ा बचाई जान
हरियाणा के मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया में गुरुग्राम में बदमाशों ने फायरिंग कर दी। उन्होंने किसी तरह गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई। पुलिस को हालांकि मौके से गोली चलने के सबूत नहीं मिले हैं।
गुरुग्राम में हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की थार गाड़ी, जिस पर फायरिंग हुई।
राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग : हरियाणा के गुरुगाम में अंधाधुंध फायरिंग की कथित वारदात की सूचना से एक बार फिर म्यूजिक जगत दहल गया। इस बार हमला हरियाणा के मशहूर सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर किया गया। बताया जा रहा है कि राहुल अपनी सफेद थार से कहीं जा रहे थे कि अचानक पीछे से पंच गाड़ी में आए हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। राहुल ने किसी तरह गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई। इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि पुलिस पूरी वारदात को ही संदेह की नजर से देख रही है। बता दें कि राहुल यादव जननायक जनता पार्टी से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
इसी अंदाज में हुआ था मूसेवाला पर भी हमला
फाजिलपुरिया पर जिस अंदाज में हमला किया गया, उसने तीन साल पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की यादें ताजा कर दीं। मूसेवाला पर भी इसी तरह घेरकर हमला किया गया था। अभी तक की जांच में किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही राहुल यादव ने इस बारे में कोई इनपुट दिया है।
गांव से निकलते ही एक किमी दूर घेरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल यादव फाजिलपुरिया अपने गांव फाजिलपुर से कहीं जा रहे थे। वह थार गाड़ी में गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर गुरुग्राम के साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) से जा रहे थे कि उनका पीछा शुरू हो गया। बताया जा रहा है उनका पीछा करने वाले पंच कार में 5-6 बदमाश थे। उन्होंने राहुल के पास आकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले का अहसास होते ही राहुल यादव ने अपनी गाड़ी दौड़ा ली और बचकर भाग निकले। अभी तक राहुल यादव खुलकर सामने नहीं आए हैं और न ही उन्होंने किसी बदमाश को पहचाना है। पुलिस मौकास्थल पर कैमरों की जांच कर रही है।
तीन महीने पहले वापस हुई थी पुलिस सिक्योरिटी
सिंगर राहुल यादव के पास पहले पुलिस सिक्योरिटी रहती थी। करीब तीन माह पहले सिक्योरिटी को सरकार ने हटा दिया था। इसके बाद ही उन पर हमला होना किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। अब यह तो पुलिस जांच में ही सामने आएगा कि हमला क्यों और किन परिस्थितियों में हुआ।
पुलिस को गोली चलने के नहीं मिले सबूत
वारदात के बाद गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस को सोमवार रात गोली चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की जांच टीम ने वारदात स्थल पर जाकर जांच की, लेकिन वहां पर अभी तक गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है। इस मामले में न तो किसी के घायल होने की सूचना है और न ही गाड़ी पर गोली के निशान मिले हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
एल्विश यादव केस में आया था नाम
सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया को मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का खास दोस्त माना जाता है। एल्विश यादव जब सांपों के जहर के अवैध व्यापार के मामले में फंसे थे तब भी फाजिलपुरिया का नाम उसमें आया था। उस मामले में भी ED ने राहुल से पूछताछ की थी।
गुरुग्राम लोकसभा सीट पर लड़ा था चुनाव
राहुल यादव फाजिलपुरिया ने पिछला लोकसभा चुनाव जननायक जनता पार्टी के टिकट पर गुरुग्राम लोकसभा सीट से लड़ा था। वह दुष्यंत चौटाला के खास कार्यकर्ता थे। इस चुनाव में वह बुरी तरह हार गए थे और यहां से भाजपा के राव इंद्रजीत को जीत हासिल हुई थी।
लड़की ब्यूटीफुल गाने से मिली खूब शोहरत
सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया वैसे तो हरियाणवी गाने व रैप करते हैं। लेकिन उनका बॉलीवुड फिल्म कपूर एंड संस में एक गाना लड़की ब्यूटीफुल खूब चला था। इसके अलावा 32 बोर, बिल्ली बिल्ली, हरियाणा रोडवेज जैसे उनके कई गाने भी हिट हुए हैं।