उन्नति हुड्डा की उड़ान: रोहतक की बेटी ने ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को चाइना ओपन से किया बाहर

यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां उन्नति ने सिंधु को 21-19, 19-21, 21-13 से मात दी। उन्नति के दमदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वह भविष्य की बड़ी खिलाड़ी हैं।

Updated On 2025-07-24 18:02:00 IST

बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्‌डा।

भारतीय बैडमिंटन की युवा सनसनी उन्नति हुड्डा ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए अनुभवी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को चाइना ओपन 2025 के प्री-क्वार्टर फाइनल में हरा दिया है। इस चौंकाने वाली जीत के साथ, सिंधु टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं, जबकि उन्नति ने अपनी जगह क्वार्टर फाइनल में पक्की कर ली है। मूल रूप से हरियाणा के रोहतक की रहने वाली उन्नति की यह जीत भारतीय बैडमिंटन के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है।

उन्नति हुड्डा ने पीवी सिंधु को दी मात

चाइना ओपन 2025 के महिला सिंगल्स के राउंड ऑफ-16 के इस रोमांचक मुकाबले में दो भारतीय खिलाड़ियों, पीवी सिंधु और उन्नति हुड्डा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों ने कोर्ट पर उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन आखिर में उन्नति ने सिंधु को 21-19, 19-21, 21-13 के अंतर से हराया। उन्नति की इस जीत ने न केवल उसे चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया, बल्कि पीवी सिंधु की जीत की आस का भी अंत कर दिया। यह मुकाबला भारतीय बैडमिंटन के युवा टैलेंट की क्षमता को दर्शाता है।

तीनों सेट में उन्नति का दमदार प्रदर्शन

मैच की शुरुआत से ही उन्नति हुड्डा ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। पहले सेट में, उन्होंने पीवी सिंधु पर भारी बढ़त बनाई और अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 21-19 से पहला सेट अपने नाम कर लिया। इस शुरुआती झटके के बाद, पीवी सिंधु ने वापसी की कोशिश की और बेहतरीन खेल दिखाते हुए दूसरा सेट 21-19 से जीतकर मैच में बराबरी कर ली।

मैच के तीसरे व अंतिम सेट में उम्मीद की जा रही थी कि यह सेट दोनों के बीच कड़ी टक्कर वाला होगा, लेकिन शुरू से ही पीवी सिंधु कमजोर नजर दिखीं। उन्नति ने पकड़ बनाए रखी। इसके साथ ही 21-13 के स्कोर से जीत हासिल कर मैच जीत लिया। यह जीत उन्नति के आत्मविश्वास और खेल कौशल का प्रमाण है, खासकर जब उन्होंने एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी को हराया है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्नति की यह उपलब्धि भारतीय बैडमिंटन के लिए नए सितारे के उदय का संकेत है। 

Tags:    

Similar News