Basketball Player Death: रोहतक में बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत पर एक्शन, खेल अधिकारी सस्पेंड, विनेश फोगाट ने क्या कहा?
Basketball Player Death: रोहतक में बास्केटबॉल पोल गिरने से हुई खिलाड़ी की मौत मामले में खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले पर विनेश फोगाट का बयान सामने आया है।
रोहतक में बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत मामले पर खेल अधिकारी सस्पेंड।
Basketball Player Death: रोहतक में बीते दिन 25 नवंबर मंगलवार को प्रैक्टिस करते समय बास्केटबॉल के 16 साल के हार्दिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पर पोल गिरने से मौत हो गई थी। इस मामले में खेल मंत्री गौरव गौतम ने एक्शन लेते हुए जिला खेल अधिकारी अनुप सिंह को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया। इसके अलावा खेल मंत्री गौरव गौतम ने जहां घटना हुई, उस पूरी नर्सरी को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
दरअसल हार्दिक हादसे के वक्त एक्सरसाइट करते हुए दौड़ता हुआ पोल पर लटक गया, तभी अचानक से 750 किलो का पोल उसकी छाती पर गिर गया। यह देखकर दूसरे खिलाड़ी मौके पर पहुंच गए और पोल हटाने के बाद हार्दिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मंत्री गौरव गौतम ने दिया निर्देश
मंत्री गौरव गौतम ने सीनियर अधिकारियों को जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा जिस किसी की भी लापरवाही के कारण खिलाड़ी की मौत हुई है, उसे किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो। खेल में मंत्री ने कहा कि वह मृतक के परिजन के साथ है, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विनेश फोगाट ने क्या कहा ?
हादसे को लेकर कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने कहा, 'सच्चाई यह है कि हरियाणा के बच्चे मैदानों में अपनी जान गंवा रहे हैं, और BJP सरकार कागजों और विज्ञापनों में ‘विकास’ ढूँढ रही है, यह सिस्टम की असफलता नहीं यह सिस्टम की हत्या है, और उसके साथ मारे जा रहे हैं बच्चों के सपने, उनका विश्वास, और उनका भविष्य. यह खेल नीति नहीं, यह खिलाड़ियों के सपनों की खुलेआम हत्या है।' पोस्ट में विनेश फोगाट ने यह भी कहा कि 'लाखनमाजरा मेंटेनेंस की कमी और सुविधाओं को लेकर खिलाड़ियों ने 3 महीने सीएम नायब सिंह सैनी को बताया था, लेकिन इसके बावजूद लापरवाही बरती गई।
डायरेक्टर जनरल स्पोर्ट्स द्वारा हरियाणा के सभी खेल अधिकारियों को डायरेक्टर जनरल स्पोर्ट्स ने लेटर लिखा है, जिसमें सभी जिलों के स्पोर्ट्स ऑफिसर को जिलों में जर्जर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि खराब खेलों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।