कोहरे की चपेट में हरियाणा: 50 से अधिक वाहन बुरी तरह भिड़े, रोहतक में कार सवारों की मौत, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

घने कोहरे में विजिबिलिटी घटकर लगभग शून्य हो गई। इस कारण राज्य के कई जिलों में 50 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। जबकि हिसार में 100 से अधिक बस यात्री बाल-बाल बचे।

Updated On 2025-12-14 12:06:00 IST

सोनीपत में रविवार सुबह छाया घना कोहरा व रोहतक के महम में आपस में टकराए वाहन। 

रविवार की सुबह हरियाणा के लिए चुनौती लेकर आई, राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में अत्यधिक घना कोहरा छा गया। इस मौसमी बदलाव के कारण सड़कों पर दृश्यता (विजिबिलिटी) खतरनाक रूप से कम होकर मात्र 10 मीटर रह गई और कुछ इलाकों में तो यह 5 मीटर से भी नीचे चली गई। सड़कों पर बिछी इस ‘सफेद चादर’ ने कई गंभीर सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दिया, जिस कारण तीन प्रमुख जिलों में 50 से अधिक वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। इन हादसों में रोहतक के पास कार सवारों की मौत भी हो गई। जबकि हिसार में एक बड़े हादसे में लगभग 100 यात्रियों की जान बच गई। झज्जर और चरखी दादरी से भी वाहनों के टकराने की खबरें हैं, जिसने पूरे राज्य की परिवहन व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।

हिसार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच वाहनों की भिड़ंत, 100 यात्री बाल-बाल बचे

नेशनल हाईवे 52 पर धिकताना मोड़ के पास हिसार में सुबह-सुबह एक बड़ी दुर्घटना सामने आई। हरियाणा रोडवेज की दो बसें अन्य वाहनों से टकरा गईं। कैथल रोडवेज डिपो की एक यात्री बस पहले एक डंपर से जा भिड़ी, जिसके ठीक पीछे आ रही दूसरी रोडवेज बस भी अनियंत्रित होकर एक ऑल्टो कार से टकरा गई। इस टक्कर की चपेट में एक बाइक सवार युवक भी आ गया, जिससे कुल पांच वाहन आपस में टकरा गए। राहत की बात यह रही कि बसों में सवार 100 से अधिक यात्रियों की जान सुरक्षित बच गई। हालांकि, खेड़ी बर्की निवासी बाइक सवार युवक घायल हुआ है, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कम दृश्यता के कारण यह दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे हुई, जिससे हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर यातायात बुरी तरह बाधित हुआ।

रोहतक के पास ट्रक-कार में टक्कर के बाद 35 से ज्यादा वाहन टकराए

सबसे गंभीर दुर्घटना रोहतक जिले के महम क्षेत्र में 152डी कट पर सामने आई। यहां एक ट्रक और एक कार के बीच हुए जबरदस्त टक्कर में कार सवार व्यक्तियों की मौत हो गई। इस टक्कर के तुरंत बाद घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी के कारण, पीछे से आ रहे लगभग 35 से 40 अन्य वाहन भी एक-दूसरे से टकराते चले गए।

झज्जर और चरखी दादरी में अफरा-तफरी

झज्जर-रेवाड़ी मार्ग पर कुलाना चौक के पास भी दो यात्री बसें आपस में टकरा गईं। पीछे से आ रही एक निजी बस ने आगे चल रही एक कंपनी की बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन सवारी बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पैर बस के अगले हिस्से में बुरी तरह कुचल गया, और उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। उधर, चरखी-दादरी में कालियावास मोड़ के पास भी घने कोहरे ने कहर बरपाया। यहां कई वाहन आपस में टकराए, जिसमें एक स्कूली वैन या बस भी शामिल थी, जिसमें बच्चे सवार थे। यह संतोषजनक है कि वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें केवल मामूली खरोंचें आई हैं। सोनीपत सहित शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सुबह साढ़े 8 बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ा।

कोहरे के कारण हवाई सेवाएं भी प्रभावित, हिसार-दिल्ली उड़ान रद्द

सड़क यातायात के साथ-साथ, हवाई सेवाएं भी इस घने कोहरे की चपेट में आ गईं। धुंध की गंभीरता को देखते हुए, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने नया शीतकालीन कार्यक्रम (विंटर शेड्यूल) जारी किया है। इसके तहत, हिसार से दिल्ली की उड़ान को 16 दिसंबर से आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, अयोध्या के लिए भी अब सप्ताह में केवल एक बार ही उड़ान संचालित होगी। यह नया शेड्यूल 15 जनवरी तक लागू रहेगा। हिसार एयरपोर्ट से अब केवल शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ही उड़ानें संचालित होंगी, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

11 जिलों में गहरी धुंध का अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को 11 जिलों में गहरी धुंध का अलर्ट जारी किया है। इनमें पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद, सोनीपत, रोहतक, भिवानी और झज्जर जैसे जिले शामिल हैं। सुबह के समय हिसार, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत अन्य जिलों में गहरा कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी है, क्योंकि कई इलाकों में दृश्यता 5 मीटर से भी कम हो गई है। अधिकतम औसत तापमान में0.7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। चरखी दादरी में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीती रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस गुरुग्राम में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है, जिससे ठंड और ठिठुरन बढ़ेगी। खेतों में छाया कोहरा हालांकि फसलों के लिए लाभकारी माना जा रहा है।

सचेत रहें, सुरक्षित रहें। कोहरे की इस स्थिति को देखते हुए, यात्रियों और वाहन चालकों के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वे फॉग लाइट्स का प्रयोग करें, अपनी गति को नियंत्रित रखें और सड़कों पर पर्याप्त दूरी बनाकर चलें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News