दो स्कूल बसों की आमने-सामने की टक्कर: रोहतक में 6 बच्चे घायल, एक बस पलटी, दोनों ड्राइवर भी चोटिल

घायलों में 11 वर्षीय दो बच्चे, एक बाराती और दोनों बसों के ड्राइवर शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Updated On 2025-12-01 12:29:00 IST

लाखन माजरा में भीषण हादसे की भयावहता को दर्शाते दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन। 

हरियाणा के रोहतक जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। लाखनमाजरा ब्लॉक में दो प्राइवेट स्कूल बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 6 बच्चों को चोटें आई हैं, जबकि दोनों बसों के ड्राइवर भी घायल हुए हैं। एक बस में 15 स्कूली बच्चे सवार थे, जबकि दूसरी बस में बाराती बैठे थे। सुबह करीब 8 बजे हुए हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

लाखनमाजरा बाईपास पर हुआ हादसा

यह टक्कर रोहतक के लाखनमाजरा बाईपास पर हुई, जब दो निजी स्कूलों की बसें एक-दूसरे से टकरा गईं। जानकारी के मुताबिक जेड ग्लोबल भगवतीपुर स्कूल की बस (HR46E-0392) बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। जब यह बस लाखनमाजरा बाईपास पर कट से यू-टर्न ले रही थी, तभी शाहपुर स्कूल की एक अन्य बस (HR56C-1973) तेजी से आई और Global School की बस को सीधे टक्कर मार दी।

Global School बस के ड्राइवर ने आरोप लगाया कि शाहपुर स्कूल बस का ड्राइवर तेज रफ्तार में था और उसने उनकी बस को देखा नहीं, जिससे यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चों से भरी Global School की बस सड़क पर पलट गई, जबकि दूसरी बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बच्चों में चीख-पुकार मची

टक्कर के तुरंत बाद, पलटी हुई Global School बस के अंदर बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इस बस में हादसे के समय करीब 15 बच्चे सवार थे। इस हादसे में कुल 6 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें बच्चे, एक बाराती और दोनों बसों के ड्राइवर शामिल हैं।

घायलों में Global Bus में सवार बुड्ढा खेड़ा के 11 वर्षीय वान्या और 11 वर्षीय अभि शामिल हैं, जिन्हें ज्यादा चोटें आईं हैं। वहीं, दूसरी बस, जो विकास हाई स्कूल शाहपुर जींद की थी और शादी से लौट रही थी, उसमें सवार 27 वर्षीय ज्योति और 11 वर्षीय हिमांशु भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए रोहतक स्थित पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। दोनों बसों के ड्राइवर जय भगवान और विनोद को भी चोटें आई हैं।

डीसी ने जाना घायलों का हाल

हादसे की सूचना मिलते ही रोहतक के डीसी (उपायुक्त) सचिन गुप्ता पीजीआई पहुंचे और उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायलों का हाल जाना। डीसी ने बताया कि Global School बस के ड्राइवर जय भगवान को सिर में 5 टांके लगे हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती हुए दोनों बसों के बच्चों और अन्य घायलों की जानकारी ली और पुष्टि की कि सभी का इलाज चल रहा है और उनकी हालत सामान्य है।

पुलिस कर रही लापरवाही की जांच

हादसे के बाद लाखनमाजरा थाने के एसएचओ समरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 8 बजे सीएचसी के पास यह टक्कर हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बसों के ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। एसएचओ ने कहा कि हालांकि दोनों ड्राइवरों को भी चोट लगी है, लेकिन उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापरवाही से वाहन चलाने के संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी।


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News