Rohtak Murder: रोहतक में पोते ने की दादा की हत्या, सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उतारा मौत के घाट
Rohtak Murder Case: रोहतक में एक युवक ने दादा की हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में आरोपी पोते की तलाश कर रही है।
रोहतक में पोते ने की दादा की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rohtak Murder Case: रोहतक में एक 22 साल के युवक ने अपने दादा की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पोते ने दादा के सिर पर रॉड मारकर वारदात को अंजाम दिया है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूरा मामला रोहतक के ईस्माइला गांव का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान सतबीर के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी का नाम कपिल बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कपिल ने जमीनी विवाद के चलते सतबीर की खेतों में हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगने पर FSL एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को बुलाया गया। दहिया ने घटनास्थल का निरीक्षण करके सबूत इकट्ठा किए। परिवार के लोगों को मामले के बारे में जब पता लगा तो वह मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त की।
बेटे और पिता के बीच था विवाद
पुलिस पूछताछ में गांव वालों ने बताया कि सतबीर का अपने बेटे से 25-30 गज जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन की रंजिश रखते हुए पोते कपिल ने रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि शुरूआती मामला जमीनी विवाद का लग रहा है, हालांकि दूसरे एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।