धर्मांतरण और प्रेम जाल में फंसी रोहतक की बेटी: दिल्ली के मुस्तफाबाद से कराया रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार
युवती नवंबर 2024 में युवक के साथ रोहतक से लापता हुई थी। आरोपी ने स्वयं भी 1990 में धर्म परिवर्तन किया था। यूपी पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर युवती की रोहतक पुलिस को सूचना दी है।
यूपी पुलिस ने रोहतक की युवती को युवक के चंगुल से छुड़ाया।
रोहतक की एक युवती को दिल्ली के मुस्तफाबाद से एक युवक के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है। यह युवक फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जिसने अपना नाम बदलकर युवती को झांसे में लिया और उसे अपने साथ भगा ले गया था। बाद में उसने युवती का धर्मांतरण कराने का भी प्रयास किया। इस मामले में यूपी पुलिस जांच कर रही है और पीड़ित लड़की के मिलने की सूचना रोहतक पुलिस को दे दी गई है। हालांकि, रोहतक पुलिस फिलहाल इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही है।
2024 में हुई थी लापता
जानकारी के अनुसार रोहतक की यह युवती नवंबर 2024 में दिल्ली बाईपास क्षेत्र से एक युवक के साथ लापता हो गई थी। उस समय पुलिस में दो युवतियों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उनमें से एक युवती को अब दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। यह घटना प्रेम जाल और धर्मांतरण के बढ़ते खतरों की ओर इशारा करती है, जहां युवक अपनी पहचान छिपाकर मासूम लड़कियों को निशाना बनाते हैं।
आरोपी पहले भी कर चुका है धर्मांतरण
यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अब्दुल रहमान बताया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अब्दुल रहमान ने खुद वर्ष 1990 में अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था और अपना नाम बदलकर महेंद्र पाल जादौन रख लिया था। इसके बाद वह दिल्ली जाकर मजदूरी करने लगा। यहीं पर वह कुख्यात कलीम सिद्दीकी के संपर्क में आया। कलीम सिद्दीकी इस समय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, जिसे यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। कलीम सिद्दीकी बड़े स्तर पर धर्मांतरण का एक बड़ा नेटवर्क चला रहा था। आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल जादौन का इस नेटवर्क से जुड़ा होना, मामले की गंभीरता को और बढ़ा देता है।
धर्म परिवर्तन का दबाव और पुलिस कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी महेंद्रपाल उर्फ अब्दुल रहमान ने रोहतक की इस युवती को अपने झांसे में लिया और उसे अपने साथ दिल्ली ले गया। जब युवती के परिजनों को उसकी गुमशुदगी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही थी और युवती की तलाश जारी थी। इसी बीच, यूपी पुलिस ने अपनी जांच के दौरान दिल्ली से आरोपी महेंद्रपाल को काबू कर लिया और उसके साथ रोहतक की यह युवती भी मिली। यूपी पुलिस ने तुरंत युवती के मिलने की सूचना रोहतक पुलिस को दी है। अब दोनों राज्यों की पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि इस पूरे धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।
घटना की जांच की जाएगी
रोहतक के एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने बताया है कि यूपी पुलिस द्वारा दिल्ली से धर्मांतरण के मामले में रोहतक की युवती को मुक्त करवाने की इस घटना की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में पूरी तरह से नहीं आया है, लेकिन वे इस मामले में गहन जांच करवाएंगे। पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि क्या इस मामले के तार किसी बड़े धर्मांतरण रैकेट से जुड़े हैं और क्या अन्य युवतियों को भी इसी तरह झांसे में लिया गया है। यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि ऐसी गतिविधियों के प्रति सतर्क रहा जाए और अपनी बेटियों को ऐसे झांसों से बचाने के लिए जागरूक किया जाए।