Monsoon Plans: रोहतक में मानसून को लेकर नगर पालिका ने बनाया खास प्लान, ऐसा करने वालों के खिलाफ होगी FIR
Monsoon Plans: रोहतक में नगर पालिका ने मानसून को लेकर प्लान बनाया है। महम नगर पालिका के सचिव नवीन नांदल की ओर से इसे लेकर जानकारी दी गई है।
Monsoon Plans: रोहतक के महम नगर पालिका की ओर से मानसून को लेकर खास प्लान बनाया गया है। बारिश के दिनों में अक्सर नालों में पानी भर जाता है। जिसकी वजह से वाहन चालकों और राहत चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बारिश के मौसम और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नालों की सफाई का काम तेजी से शुरू कर दिया है। ताकि बारिश के दिनों आमजन को समस्या का सामना ना करना पड़े।
सचिव नवीन नांदल ने प्लान को लेकर क्या बताया ?
महम नगर पालिका के सचिव नवीन नांदल का कहना है कि अब तक 40 प्रतिशत नालों की सफाई पूरी हो चुकी है। शेष काम को भी जून के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। नवीन नांदल के मुताबिक पिछले साल हल्की बारिश के समय भी नाले ओवरफ्लो हो जाते थे। जिसकी वजह से बाजारों और सड़कों पर गंदा पानी जमा हो जाता था। ऐसे में नगरपालिका छोटे नालों की भी सफाई करवाएगी। नगरपालिका के इस फैसले पर दुकानदारों ने सहमति जताई है। दूसरी तरफ कुछ लोगों का आरोप है कि सफाई के दौरान गंदगी फैलाई जा रही है। ऐसे में ठेकेदार ने सफाई व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया है।
इन लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
सचिव नांदल के मुताबिक दुकानदार और शहर के लोग नालों में पॉलिथीन और कूड़ा फेंक देते हैं। जिसकी वजह से नालें जाम हो जाते हैं। सचिव का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पकड़ा गया तो वीडियों मिलने पर चालान के साथ FIR भी दर्ज की जाएगी। सचिव का कहना है कि जो लोग ऐसे लोगों की वीडियों बनाकर भेजेंगे तो उनकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।