रोहतक में DC की बड़ी कार्रवाई: बिजली बिल के मामले में सरपंच शिवराज सिंह सस्पेंड, जानें पूरा मामला

DC suspend Sarpanch: रोहतक के DC ने सरपंच शिवराज सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सरपंच शिवराज सिंह के खिलाफ बिजली भुगतान को लेकर शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद DC ने सरपंच को सस्पेंड किया है।

Updated On 2025-06-23 12:31:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

DC suspend Sarpanch: रोहतक के महम क्षेत्र भैणी चंद्रपाल गांव के सरपंच को जिला उपायुक्त ने सस्पेंड कर दिया है। उपायुक्त की ओर से यह कार्रवाई पिछले तीन साल से चल रही शिकायत के आधार पर की गई है। सरपंच पर आरोप है कि उसने चुनाव लड़ने से पहले अपना पुराना बिजली का बिल पूरा नहीं भरा था। इस मामले में डीसी ने कार्रवाई करते हुए सरपंच को शिवराज सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

चुनाव से पहले नहीं भरा था बिल
जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने चुनाव लड़ने से पहले अपना बिल पूरा नहीं भरा था। 1 लाख रुपए के बिल में से बिजली निगम की योजना के तहत केवल 67 हजार रुपए का भुगतान किया गया। मामले के बारे में पता लगने पर MD शुगर मिल और DC की ओर से दो बार जांच कराई गई। कानूनी राय मिल जाने के बाद सरपंच को हरियाणा पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 51 के तहत सस्पेंड कर दिया गया है।

सरपंच ने क्या कहा ?
सरपंच शिवराज सिंह को कार्रवाई के दौरान आदेश दिया गया है कि वे ग्राम पंचायत का सभी चार्ज और पंचायत की चल-अचल संपत्ति को बहुमत वाले पंच को सौंप दें। वहीं शिवराज सिंह का कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है। उनका कहना है कि उन्होंने बिजली निगम की ब्याज माफी योजना का लाभ लेते हुए 67 हजार रुपए का बिल भरा था, जिसके बाद उन्हें बिजली निगम से NOC भी मिल गई थी। NOC के आधार पर उन्होंने चुनाव लड़ा था। 

Tags:    

Similar News