Extortion Case: गैंगस्टर नंदू ने कारोबारी डोली सरदार से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, SP से सुरक्षा की मांग

Rohtak Extortion Case: रोहतक में होटल कारोबारी से गैंगस्टर ने करोड़ों की फिरौती मांगी है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Updated On 2025-07-17 16:19:00 IST

 रोहतक में होटल कारोबारी डोली सरदार से मांगी फिरौती।

Rohtak Extortion Case: रोहतक में होटल कारोबारी और बंगला साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रधान रह चुके अवतार सिंह कोचर उर्फ डोली सरदार से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले में डोली सरदार ने SP नरेंद्र बिजारणिया से शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कारोबारी को जिस नंबर से कॉल और मैसेज आया है, उसकी जांच की जाएगी।

परिवार को दी जान से मारने की धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भिवानी के रहने वाले डोली सरदार को 14 जुलाई को रंगदारी के लिए ब्रिटेन के नंबर से कॉल आया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी ने अपना नाम गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू बताया था। इसके बाद आरोपी ने मैसेज करके धमकी दी कि अगर उसे पैसे नहीं दिए गए तो उसके बेटे और बेटी को जान से मार दिया जाएगा। डोली सरदार का कहना है कि धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद से परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। डोली सरदार ने इस मामले में SP से आरोपी को पकड़ने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग उठाई है।

पहले भी मांगी गई है फिरौती

डोली सरदार को पहले भी फिरौती के लिए धमकी दी गई है। साल 2016 में भी डोली से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। कारोबारी ने उस समय भी SP से मिलकर उचित कार्रवाई करने के साथ-साथ सुरक्षा की मांग उठाई थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें साल 1998 से लेकर अब तक कई बार धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने डोली सरदार की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

Tags:    

Similar News