रोहतक में दर्दनाक हादसा: सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, पंजाब पुलिस के ASI के बेटे की मौत

हरियाणा के रोहतक में मंगलवार रात एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में पंजाब पुलिस के ASI के बेटे की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2024-11-27 13:56:00 IST
Road Accident

Rohtak Road Accident: हरियाणा के रोहतक में सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के ASI के बेटे की मौत हो गई है। यह हादसा मंगलवार की रात हुआ है। यहां एक युवक अपनी कार में सवार होकर रोहतक से सांपला अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार की टक्कर ट्रक से हो गई। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, रोहतक के सांपला निवासी कृष्ण कुमार ने थाने में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है। मंगलवार को उनका बेटा योगेश (21) अपनी कार से रोहतक किसी काम से गया था। जब वह रोहतक से सापंला वापस आ रहा था तो गांव इस्माईला के रेलवे पुल क्रॉस के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। आरोप है कि ट्रक के ड्राइवर ने बीच सड़क पर ट्रक को गलत तरीके से पार्क किया हुआ था। यहां कोई साइन बोर्ड भी नहीं था। ये ही वजह कि योगेश की गाड़ी पीछे से ट्रक में जाकर घुस गई और वह हादसे का शिकार हो गया।

ये भी पढ़ें- बजरंग पुनिया के खिलाफ NADA का बड़ा एक्शन: चार साल के लिए किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह?

इसके बाद राहगीर उसे रोहतक के पीजीआई अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। जहां देखा कि ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को बीच सड़क पर खड़ा किया हुआ था। वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सांपला थाने की पुलिस ने ASI कृष्ण कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान की शुरुआत: सीएम नायब सिंह सैनी ने लगाई झाड़ू, बोले- श्री कृष्ण ने दिया था मानवता का संदेश

Similar News