रोहतक में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट: नशा तस्करों को रोकने पर आरोपियों ने फाड़ी वर्दी, सिटी थाना एसएचओ को दी गई शिकायत

Rohtak News: रोहतक में नशा तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे पुलिस वालों के साथ मारपीट करते हैं। हाल ही में इंदिरा कॉलोनी में नशा तस्करों को रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी।

Updated On 2025-04-20 10:41:00 IST
ड्रग तस्कर सोनू ने पुलिसकर्मी को पीटा।

Rohtak News: हरियाणा के रोहतक की इंद्रा कॉलोनी में नशा तस्करों को रोकने पर पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। दरअसल नाके पर तैनात पुलिसकर्मी ने आरोपी नशा तस्करों को रोका, तो उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। साथ ही पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान हुई मारपीट में पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिवाली के बाद से लगाया गया नाका
इंद्रा कॉलोनी के पास नशा तस्करों को रोकने के लिए पुलिस ने दिवाली के बाद से नाका लगाया है। पुलिस का कहना है कि इंद्रा कॉलोनी के लोगों को अक्सर नशा तस्करी के मामले में पकड़ा गया है। इसके कारण पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया, जिसके तहत नशा तस्करों पर सख्ती कर उन्हें कंट्रोल किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कुछ नशा तस्करों को रोका गया था। रोकने पर आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गया।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद के प्ले स्कूल में मासूम की मौत का मामला, एक सप्ताह बाद पुलिस ने की ये कार्रवाई

क्या है पूरा मामला?
इस मामले को लेकर पुलिसकर्मी आशीष ने जानकारी दी कि नाके पर जांच कर रहा था। इसी समय पर जब नशा तस्कर आरोपी सोनू को रोका, तो वहां पर उसका परिवार आ गया। पूरा परिवार मारपीट करने लगा और हाथापाई करते हुए उन्होंने वर्दी फाड़ दी। उन लोगों ने छाती पर चोट मारी और पीड़ित पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में सिटी थाना एसएचओ को शिकायत दे दी गई है, जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी कर रहीं तस्करी
इस मामले में सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि 'इंद्रा कॉलोनी में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं और लड़कियां भी नशा तस्करी करती हैं। अक्सर छापेमारी कर यहां से लोगों को पकड़ा जाता है। इसके बावजूद भी नशा तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है।'

ये भी पढ़ें: पानीपत में गेहूं के ढेर में मिला युवक का शव: परिजनों ने अनाज मंडी में जमकर किया हंगामा, लगाए हत्या के आरोप

Similar News