रिश्तों का कत्ल : मानिसक बीमार बहन की कुल्हाड़ी से हत्या कर भाई ने पुलिस में किया फोन - मैंने अपने बहन को मार डाला

रोहतक जिले की संजय कॉलोनी में एक भाई ने अपनी ही बहन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बहन मानसिक रूप से बीमार थी। भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।

Updated On 2025-02-24 20:36:00 IST
प्रतीकात्मक फोटो।

रिश्तों का कत्ल : रोहतक जिले की संजय कॉलोनी में एक भाई ने अपनी ही बहन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बहन मानसिक रूप से बीमार थी। भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें आवेश में आकर भाई ने बहन के ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इसके बाद उसने खुद ही फोन कर पुलिस को सूचित किया कि मैंने अपनी बहन को मार दिया है। 

बेटी से झगड़ा होने पर मां मायके चली गई

जानकारी के अनुसार, संजय कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय रीतू मानसिक रोग से ग्रस्त थी। उसका पीजीआई से इलाज चल रहा था। मानसिक तौर पर रोगी होने के कारण गुस्से में रीतू ने किसी बात पर झगड़ा होने के बाद कुल्हाड़ी लेकर अपनी मां के ऊपर हमला कर दिया। बेटी रीतू के साथ झगड़ा होने के बाद मां अपने मायके सैनी आनंदपुरा चली गई और वहां से बेटे योगेश को फोन किया। योगेश शोरी क्लॉथ मार्केट में किसी दुकान पर काम करता है।
मां से बात होने के बाद योगेश घर गया और बहन के साथ झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में भाई के हाथों बहन की हत्या हो गई।

आरोपी ने खुद किया थाने में फोन

योगेश ने बहन की हत्या करने के बाद खुद ही सिटी थाने में फोन कर सूचना दी कि उसने अपनी बहन की हत्या कर दी है। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। साथ ही योगेश को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
 

Similar News