CM flying raid in Rohtak: महम में रिफाइंड और वनस्पति घी मिलाकर बना रहे थे नकली देसी घी, 2400 लीटर बरामद

हरियाणा के महम में रिफाइंड और वनस्पति घी मिलाकर नकली देसी घी बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। टीम ने छापा मारकर 2400 लीटर मिलावटी घी बरामद किया है।

Updated On 2025-07-02 21:02:00 IST
रोहतक के महम में मिलावटी देसी घी की फैक्ट्री पर पड़े छापे में कार्रवाई करते अधिकारी।

CM flying raid in Rohtak : हरियाणा के रोहतक जिले के महम क्षेत्र में नकली व मिलावटी देसी घी बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। सैमाण चुंगी के पास स्थित इस फैक्ट्री पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त छापा मारा। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर मिलावटी घी तैयार किया जा रहा था, जिसे असली देसी घी बताकर बाजार में बेचा जा रहा था।

2400 लीटर मिलावटी देसी घी बरामद, मालिक फरार

फैक्ट्री बालाजी फूड्स के नाम से संचालित हो रही थी और इसका मालिक उजाला नगर निवासी संजय है। जैसे ही टीम ने फैक्ट्री पर दबिश दी, संजय मौके से फरार हो गया। अधिकारियों को छानबीन के दौरान वहां से करीब 2400 लीटर मिलावटी घी बरामद हुआ, जिसमें सोयाबीन तेल, रिफाइंड और वनस्पति घी को मिलाकर नकली देसी घी तैयार किया जा रहा था।

टीम ने जब्त की कई मशीनें

जांच में यह भी सामने आया कि फैक्ट्री में आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल हो रहा था। टीम को मौके से एक ब्लेंडर मशीन, दो टेट्रा पैकिंग सील मशीनें, एक घी अराई की मशीन और दो बेट मशीनें मिली हैं। इसके अलावा 78 टीन भी जब्त किए गए हैं, जिनमें घी पैक करके सप्लाई किया जाता था।

मौके से पकड़े तीन कर्मचारी

फैक्ट्री में काम कर रहे तीन कर्मचारी पुलिस को मिले, जिनकी पहचान मध्य प्रदेश के अर्जुन रिहार (ग्वालियर), अखिलेश परिहार (शिवपुरी) और उत्तर प्रदेश के विपिन (इटावा) के रूप में हुई है। पूछताछ में इन कर्मचारियों ने बताया कि वे घी तैयार करने से लेकर पैकिंग तक का काम संभालते थे।

महम पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ महम पुलिस चौकी में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि मिलावटी घी को बाजार में बेचकर न केवल उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था, बल्कि खाद्य सुरक्षा मानकों की खुली अवहेलना की जा रही थी। मौके पर मौजूद टीम में सीएम फ्लाइंग के सब-इंस्पेक्टर रामनिवास, एएसआई जयभगवान, एएसआई दिनेश, एएसआई सहदेव और सीआईडी से सब-इंस्पेक्टर अनिल ढुल शामिल रहे।

Tags:    

Similar News