हरियाणा से राजस्थान का सफर हुआ आसान: जून में चलेंगी 2 स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें, जानें ट्रिप और टाइमिंग
1 जून से 30 जून तक चलने वाली इन ट्रेनों से भिवानी, रेवाड़ी, चरखी दादरी, झज्जर और महेंद्रगढ़ सहित पांच जिलों के यात्रियों को फायदा होगा। रेवाड़ी-रींगस स्पेशल (12 ट्रिप) रेवाड़ी से सुबह 11:45 बजे चलेगी, जबकि जयपुर-भिवानी स्पेशल (29 ट्रिप) जयपुर से सुबह 7:00 बजे रवाना होगी।
हरियाणा और राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जून महीने में दो नई स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें 1 जून से 30 जून 2025 तक संचालित होंगी, जिससे भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ सहित हरियाणा के पांच जिलों के साथ-साथ राजस्थान के यात्रियों को भी बड़ा फायदा मिलेगा। यह पहल गर्मियों की छुट्टियों और मासिक यात्रा करने वाले लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी।
रेवाड़ी-रींगस के बीच 12 फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा (गाड़ी संख्या 09637/09638) का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन कुल 12 ट्रिप लगाएगी।
गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा निम्नलिखित तिथियों पर चलेगी:
• 1 जून, 6 जून, 7 जून, 8 जून, 11 जून, 14 जून, 15 जून, 21 जून, 22 जून, 25 जून, 28 जून और 29 जून 2025 को।
• यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 11:45 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 2:45 बजे रींगस पहुंचेगी।
इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा भी उन्हीं 12 ट्रिप तिथियों पर चलेगी:
• यह ट्रेन रींगस से दोपहर 3:05 बजे रवाना होगी और शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
यह स्पेशल रेलसेवा अपने मार्ग में रेवाड़ी, कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर और रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए, इस रेलसेवा में 8 साधारण श्रेणी (जनरल कोच) और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे, जिससे बड़ी संख्या में यात्री बिना किसी अग्रिम आरक्षण के यात्रा कर सकेंगे।
जयपुर-भिवानी रूट पर 29 ट्रिप का संचालन
दूसरी महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेन जयपुर-भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल (गाड़ी संख्या 09733/09734) है, जो जून महीने में कुल 29 ट्रिप का संचालन करेगी। यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी जो राजस्थान के जयपुर से हरियाणा के भिवानी और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करना चाहते हैं।
गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन इस प्रकार होगा:
• यह ट्रेन 1 जून से 8 जून 2025 तक और फिर 10 जून से 30 जून 2025 तक चलेगी।
• यह जयपुर से सुबह 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा भी उन्हीं 29 ट्रिप तिथियों पर चलेगी:
• यह भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होगी और रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह स्पेशल रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी (जनरल कोच) और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे उपलब्ध होंगे।
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो अक्सर इन रूट्स पर यात्रा करते हैं लेकिन नियमित ट्रेनों में भीड़ या आरक्षण की समस्या का सामना करते हैं। अनारक्षित श्रेणी में होने के कारण, ये ट्रेनें कम लागत पर यात्रा का विकल्प प्रदान करेंगी और अचानक यात्रा की योजना बनाने वालों के लिए भी सुविधाजनक होंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे की यह पहल गर्मियों के महीनों में यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यात्री इन ट्रेनों के समय और ठहराव से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES ऐप का उपयोग कर सकते हैं।