अंधविश्वास का जाल: बीमार महिला को ठीक करवाने तांत्रिक बुलाया, क्रिया देख उड़े सभी के होश
हरियाणा के रेवाड़ी में एक महिला इतनी बीमार हुई कि परिजनों ने उसे ठीक करवाने के लिए यूपी से एक तांत्रिक बुला लिया। उसने ऐसी क्रिया की, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए।
रेवाड़ी में तंत्र क्रिया के बहाने एक तांत्रिक ने महिला के साथ की अश्लील हरकत।
अंधविश्वास का जाल : हरियाणा के रेवाड़ी में अब भी अंधविश्वास इस कद्र जड़ें फैलाया हुआ है कि एक बीमार महिला को ठीक करने के लिए तांत्रिक को बुलाया गया। यह वाक्या थाना रोहड़ाई के अंतर्गत एक गांव में हुआ। करीब 20 वर्षीय महिला जब काफी दिन बाद भी ठीक नहीं हुई तो परिजनों ने यूपी के एक तांत्रिक से संपर्क किया। तांत्रिक ने घर आकर इलाज करने की बात कही। परिजन भी उसके झांसे में आ गए और उसे घर आने की इजाजत दे दी।
भूत प्रेत का साया होने का डर दिखाया
तांत्रिक ने कुछ देर घर में घूमने व महिला को देखने के बाद अपना जाल बुनना शुरू कर दिया। उसने परिजनों को डराया कि महिला पर भूत-प्रेत का साया है। उसका उपचार बड़ी तंत्र क्रिया से करना पड़ेगा। बीमारी से परेशान परिजन महिला का इलाज कराने के लिए तैयार हो गए। महिला ने आरोप लगाया कि तांत्रिक उसे घर के कमरे में ले गया। उसके कपड़े उतरवाने के बाद उसने अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। उसने आपत्ति जताई तो आरोपी ने अगले दिन फिर से आकर उसका इसी तरह से इलाज करने की बात कही। किसी को बताने पर उसने जान से मारने की धमकी दी।
अश्लील हरकत की तो बुलाई पुलिस
तांत्रिक ने जब अश्लील हरकत जारी रखी तो महिला ने इस बारे में पति और परिजनों को बताया। इसी दौरान रोहड़ाई थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर आकर आरोपी तांत्रिक को काबू कर लिया। उसकी पहचान यूपी खेल कांधला निवासी अहमद कुरैशी के रूप में हुई है। पुसिल ने महिला के बयान आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी एसआई गिरीराज ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के तांत्रिकों के बहकावे में न आएं और डॉक्टरों से अपना इलाज करवाएं।
सिरसा में भी पकड़ा गया था तांत्रिक
बता दें कि दो दिन पहले ही सिरसा में भी एक तांत्रिक को नाबालिग लड़की के साथ दुराचार के आरोप में पकड़ा गया था। इस तांत्रिक भूतनाथ ने पहले तो महिला को फंसाया और इसके बाद घर आना-जाना शुरू करके उसकी 17 वर्षीय बेटी को भी बहकाया। वह उसे राजस्थान ले गया, जहां 15 दिन तक उसके साथ दुराचार किया।
यह भी पढ़ें : महिला के ब्वॉयफ्रेंड भूतनाथ ने नाबालिग बेटी को भी फंसाकर रेप किया