रेवाड़ी में ट्रांसपोर्टर ने लगाया फंदा: सुसाइड नोट में लिखा, 3 लोगों से लेने करोड़ों, परिवार को दिलाना
ट्रांसपोर्टर ने रात को अपने ऑफिस में फांसी लगा ली। तीन लोगों के नाम से सुसाइड नोट लिखा। जिसमें कहा कि इनमें मेरे करोड़ों रुपये फंसे हैं। इनसे यह राशि मेरे परिवार को दिलवा देना।
ट्रांसपोर्टर के सुसाइड का प्रतिकात्मक फोटो।
हरियाणा में रेवाड़ी के धारूहेड़ा में ट्रांसपोर्टर ने थाने के पीछे बने अपने दफ्तर में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें बताया कि तीन लोगों में उसके करोड़ों रुपये फंसे हुए हैं। इन लोगों से मेरे पैसे लेकर मेरे परिवार को सौंप देना। सूचना के बाद पुलिस एसएफएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है।
महेंद्रगढ़ के भाकली का रहने वाला था धर्मपाल
जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ के गांव भाकली निवासी 58 वर्षीय धर्मपाल ने धारूहेड़ा में थाने के पीछे अपना ट्रांसपोर्ट का ऑफिस खोला हुआ था। धर्मपाल परिवार के साथ सैय्यद कॉलोनी में रहता था। शनिवार रात वह घर जाने की बजाय ऑफिस में ही रूक गया। सुबह जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो धर्मपाल का शव फंदे पर लटकता मिला। धर्मपाल ने चादर से पंखें पर लटकर अपनी जान दी। धर्मपाल की मौत की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को जांच के दौरान मौके पर एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें तीन लोगों में अपने करोड़ों रुपये फंसने का जिक्र किया गया है।
सुसाइड नोट में है पैसों का जिक्र
एसएचओ कश्मीर सिंह ने बताया कि मृतक का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें तीन लोगों का नाम है तथा तीनों में से प्रत्येक की तरफ डेढ़ लाख रुपये मांगने की बात कहते हुए यह राशि लेकर परिवार को दिलाने की बात कही गई है। ट्रांसपोर्टर के बेटे महेश ने भी इन्हीं तीन लोगों पर अपने पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।